शतचंडी महायज्ञ की तैयारी को लेकर बैठक
उजियारपुर के बेलामेघ पंचायत में महथी ठाकुरबाड़ी पर स्वामी परमेश्वराचार्य जी महराज की अध्यक्षता में नवकुंडीय शतचंडी महायज्ञ की बैठक हुई। बैठक में यज्ञ की तैयारी 4 से 12 मई तक वार्ड 10 महथी ठाकुरबाड़ी में...

उजियारपुर। प्रखंड के बेलामेघ पंचायत के महथी ठाकुरबाड़ी पर सोमवार को स्वामी परमेश्वराचार्य जी महराज (अयोध्या) जी की अध्यक्षता में नवकुंडीय शतचंडी महायज्ञ के आयोजन को लेकर बैठक हुई। इसमें आगामी 4 मई से 12 मई तक वार्ड 10 महथी ठाकुरबाड़ी में यज्ञ की तैयारी की चर्चा हुई। बैठक में मनीष सिंह, ऋतिक कुंवर ,हिमांशु मिश्रा, राकेश दीपक, अशोक महतो, अशोक राय, सुशील शर्मा, विमल सिंह, राजाराम सिंह, रामाधार पासवान, शिवशंकर पासवान, अनिल महतो, त्रिवेणी राय, सरपंच कुमार, लालाबाबू राय,जगदेव राय, रविन्द्र राय, मलख राय, अजीत राम, शिवजी महतो, सच्चिदानंद सिंह, सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।