SP Ashok Mishra Investigates Murder of Youth in Warisnagar राहुल हत्याकांड मामले में एसपी पहुंचे रहुआ, Samastipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsSP Ashok Mishra Investigates Murder of Youth in Warisnagar

राहुल हत्याकांड मामले में एसपी पहुंचे रहुआ

वारिसनगर में 25 मार्च को हुए एक युवक की हत्या की जांच के लिए एसपी अशोक मिश्रा ने घटनास्थल का दौरा किया। मृतक की मां ने तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी। एसपी ने थाने का निरीक्षण करते हुए...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरSun, 30 March 2025 02:03 AM
share Share
Follow Us on
राहुल हत्याकांड मामले में एसपी पहुंचे रहुआ

वारिसनगर। एसपी अशोक मिश्रा ने शनिवार की शाम थाना क्षेत्र के रोहुआ पुर्वी पंचायत के बहतवारा दुर्गा मंदिर के समीप 25 मार्च को एक युवक के आम के पेड़ में टांगकर की गईं हत्या मामले में घटनास्थल पर जाकर जायजा लिया। मौके पर थानाध्यक्ष निरंजन कुमार से पूछताछ करने के बाद कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये। बता दे कि पुत्र की हत्या मामले में मृतक की मां सुनीता देवी ने तीन लोगो पर हत्या का प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इसके बाद एसपी वारिसनगर थाना पर पहुंचकर थाने का निरीक्षण करने के साथ विधि व्यवस्था के संघारण की स्थिति का भी जायजा लिया। साथ ही उन्होंने थाना अध्यक्ष से शांतिपूर्ण दुर्गा पूजा, ईद,रामनवमी पर विशेष चौकसी बरतने को कहा। मौके पर पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।