न्यू समस्तीपुर पब्लिक स्कूल के बच्चे शैक्षणिक परभ्रिमण पर गये
समस्तीपुर के न्यू समस्तीपुर पब्लिक स्कूल के बच्चों ने राजकीय अभियंत्रण कॉलेज सगस्तीपुर में शैक्षणिक परभ्रिमण किया। बच्चों ने रोबोटिक लैब और तकनीकी उपकरणों का अवलोकन किया एवं कार्यशाला एवं क्विज...

समस्तीपुर। बिशनपुर स्थित न्यू समस्तीपुर पब्लिक स्कूल के बच्चे शैक्षणिक परभ्रिमण पर राजकीय अभियंत्रण कॉलेज सगस्तीपुर गए। वहां बच्चों ने विभन्नि प्रकार के रोबोटिक लैब, तकनीकी उपकरण सहित नवाचार को देखा एवं सीखा। बच्चों ने कार्यशाला के साथ ही क्विज प्रतियोगिता में भी भाग लिया। भाग लेने वाले सभी बच्चों एवं शक्षिकों ने बताया कि इस प्रकार के आयोजन में शामिल होना हम सब के लिए अवस्मिरणीय एवं ज्ञानबर्द्धक अनुभव रहा। राजलक्ष्मी, खुशी, आयुषी, शोभा, वनिशा राजलक्ष्मी, दव्यिा, हर्ष, प्रिंस, प्रिया सहित दर्जनों वद्यिार्थियों सहित शक्षिक अमित कुमार सिंह एवं अमन कुमार आदि इसमें शामिल रहे। बच्चों में खुशी एवं उत्साह देखने लायक था। साथ ही बच्चों की कल्पना में नए-नए स्टार्ट-अप की नींव भी जुड़ रही थी। प्राचार्य राजीव रंजन ने ऐसे सुअवसर देने के लिए अभियंत्रण महावद्यिालय के प्राचार्य को धन्यवाद दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।