किशोरी ने बूढ़ी गंडक नदी में छलांग लगाकर दे दी जान
वारिसनगर में एक युवती ने शनिवार की शाम बूढ़ी गंडक नदी में छलांग लगा दी। 20 घंटे की खोज के बाद उसका शव नागरबस्ती किला घाट के पास मिला। युवती का नाम संजू देवी (16) है, जो मोहिद्दीनपुर की निवासी थी।...

वारिसनगर। मथुरापुर घाट स्थित बूढ़ी गंडक नदी पर बने पुल से एक युवती शनिवार की देर शाम नदी में छलांग लगा दी। रविवार को करीब 20 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद करीब दो से ढ़ाई किलोमीटर दूर नागरबस्ती किला घाट स्थित एक मस्जिद के सामने नदी किनारे से बरामद हुआ। इसके बाद मथुरापुर पुलिस राहत की सांस ली। घटना को लेकर परिजन व पुलिस शनिवार की देर शाम से ही अभियान चला रखा था। गंडक नदी किनारे युवती का शव गांव के लोगों ने देखा वहीं मथुरापुर थाना को सूचित किया। जानकारी मिलने पर मथुरापुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया। हलाकि लोगों कयास लगा रहे थे कि युवती को किसी युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा होगा जिसे प्रेमी ने धोखा दिया होगा जिसके कारण युवती ने मथुरापुर पुल पर से नदी में छलांग लगा दी। लड़की वारिसनगर थाना क्षेत्र के मोहिद्दीनपुर पंचायत के वार्ड दस निवासी हीरा देवी की पुत्री संजू देवी (16) बताई गईं है। परिजनों ने बताया कि संजू अपने घर मोह्द्दीनपुर से कहकर निकली थी कि बैंक जा रही हूं। वह शाम में पुल पर पहुंची व अपने दुपट्टे को बांधकर कूद गईं। हालांकि कुछ लोगों ने यह दृश्य देख हल्ला किया लोगों की भीड़ जुटी पुलिस भी पहुंची मगर नहीं पता चल सका। स्थानीय सरपंच पति अमर पासवान ने बताया कि उसकी मां हीरा देवी दिल्ली में रहकर मजदूरी करती है व पिता नारायण दास की मौत वर्षो पूर्व हो चूका है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।