आज निकलेगा भव्य शोभायात्रा, शहर की ट्रैफिक व्यवस्था की जारी हुई एडवाजरी
समस्तीपुर में आज रामनवमी शोभा यात्रा के जुलूस के लिए यातायात पुलिस ने कई मार्गों पर रूट परिवर्तन किया है। श्रद्धालुओं की सुविधा और यातायात व्यवस्था के सुगम संचालन के लिए अन्य सभी वाहनों का प्रवेश...

समस्तीपुर। शहर में आज निकलने वाले रामनवमी शोभा यात्रा जुलूस को लेकर यातायात पुलिस ने कई मार्ग पर रूट परिवर्तन किया है। यातायात थानाध्यक्ष सुनील कांत ने इसको लेकर निर्देश जारी किया है। श्रद्धालुओं की सुविधा एवं यातायात व्यवस्था के सुगम संचालन व नियंत्रण को लेकर शहर में अग्निशमन, एम्बुलेंस, न्यायिक कार्य से जुड़े वाहनो को छोड़कर अन्य सभी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। धर्मपुर चौक से चकनूर-लक्ष्मी नारायण मंदिर, पंजाबी कॉलोनी के तरफ जाने वाले वाहन, दुधपुरा चौक से भोला टॉकिज तक जाने वाले वाहन, बस स्टैण्ड से भोला टॉकिज तक जाने वाले वाहन, महादेव चौक अर्जुन स्वीट्स से केई इंटर कॉलेज काशीपुर रोड होते हुए लखना चौक तक सुबह 11 बजे से 1 बजे तक सभी प्रकार के तीन चक्का, चार चक्का, व्यवसायिक वाहन के परिचालन हेतु वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग किया जाएगा। वहीं पटेल गोलम्बर से कचहरी रोड होते हुए लखना चौक तक और कचहरी रोड से काशीपुर झा जी भोजनालय के पास तक दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक सभी प्रकार के तीन चक्का, चार चक्का, व्यवसायिक वाहन के परिचालन के लिए वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग किया जाएगा। वहीं पटेल गोलंबर से कलेक्ट्रेट रेलवे ओवर ब्रिज होते हुए चीनी मिल चौक तक सभी वाहन दाहिने तरफ से 30 के गति सीमा पर चलेंगे। कलेक्ट्रेट के पास बायें तरफ का रास्ता जुलूस के लिये खुला रहेगा। वहीं व्यवसायिक वाहन के परिचालन हेतु वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग किया जाएगा। इसके अलावे चीनी मिल चौक, स्टेशन रोड, बंगाली टोला, पुरानी दुर्गास्थान, गोला रोड, भूतनाथ मंदिर, गणेश चौक, मगरदही तक किसी प्रकार के वाहन का दोपहर 1 से 8 बजे संध्या तक पुरी तरह से परिचालन वैकल्पिक मार्ग अपनाते हुए होगा। वहीं बहादुरपुर चौक, हनुमान मंदिर से पुरानी दुर्गास्थान तक तीन चक्का, चार चक्का व व्यवसायिक वाहन के परिचालन को लेकर वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग किया जाएगा। जिला प्रशासन के द्वारा सिविल सर्जन को श्रद्धालुओं की आपात चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के लिये सदर अस्पताल को अलर्ट मोड पर रखने का निर्देश दिया गया है। वहीं चिकित्सक की एक विशेष टीम के साथ एंबुलेंस की व्यवस्था का भी निर्देश दिया गया है। एंबुलेंस नगर थाने पर मौजूद रहेगी। वहीं अग्निशमन विभाग भी अलर्ट मोड पर रहेगा। नगर निगम के द्वारा पेयजल की व्यवस्था रहेगी। वहीं लाइन डीएसपी को निर्धारित मापदंड के अनुसार पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति ससमय सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। इसको लेकर सदर अनुमंडल पदाधिकारी व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विधि-व्यवस्था के संपूर्ण प्रभार में रहेंगे तथा स्वयं भी स्थिति पर कड़ी नजर रखेंगे। इसके अलावे विधि-व्यवस्था के मद्देनजर असमाजिक तत्त्वों पर निगरानी रखने के लिए विडियोग्राफी एवं ड्रोन कैमरा का प्रयोग किया जाएगा। वहीं बिजली विभाग को निर्देश दिया गया है की जिस-जिस क्षेत्र से जुलूस निकलेगी वहां बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी।
आपात स्थिति में इन नंबरों पर करें संपर्क :
अजय कुमार तिवारी, अपर समाहत्र्ता, समस्तीपुर
मोबाइल - 9473191333
कृष्ण कुमार दिवाकर, पुलिस उपाधीक्षक, मुख्यालय, समस्तीपुर
मोबाइल - 9431822535
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।