सड़क दुर्घटना में युवक की मौत
सिंघिया के हरदिया पंचायत के इस्लामपुर गांव में एक युवक मो. आजाद की सड़क हादसे में मौत हो गई। वह बाइक से दरभंगा के कलना गांव से अपने घर लौट रहा था, तभी बिजली के पोल से टकरा गया। गंभीर घायल होने के बाद...

सिंघिया। प्रखंड के हरदिया पंचायत के इस्लामपुर गांव के एक युवक की सोमवार की रात सड़क हादसे में मौत हो गई। मृतक की पहचान इस्लामपुर गांव के जान मोहम्मद के पुत्र मो. आजाद के रूप में हुई। शव सुबह घर पहुंचते ही कोहराम मच गया। घटना के संबंध में बताया गया है कि बीती आजाद सीमावर्ती क्षेत्र दरभंगा के कलना गांव से अपने घर बाइक से आ रहा था। तभी कलना मोर पर बिजली की पोल से उसके बाइक टकरा गई। जिसमें वो बुरी तरह घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए दरभंगा ले जा रहे थे। इसी क्रम में रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने वगैर पोस्टमार्टम कराए ही शव गांव ला कर सुपुर्देखाक कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।