Vice Chancellor Visits D S M College Discovers Poor Attendance and Accountability Issues अचानक डीएसएम कॉलेज पहुंचे कुलपति, मात्र तीन छात्र मिले, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsVice Chancellor Visits D S M College Discovers Poor Attendance and Accountability Issues

अचानक डीएसएम कॉलेज पहुंचे कुलपति, मात्र तीन छात्र मिले

Moradabad News - गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सचिन माहेश्वरी ने डीएसएम कॉलेज का आकस्मिक दौरा किया, जहां उन्हें प्राचार्य और अन्य जिम्मेदार व्यक्तियों की अनुपस्थिति मिली। महज तीन छात्रों और नौ स्टाफ...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादTue, 8 April 2025 11:48 PM
share Share
Follow Us on
अचानक डीएसएम कॉलेज पहुंचे कुलपति, मात्र तीन छात्र मिले

गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सचिन माहेश्वरी मंगलवार सुबह अचानक कांठ स्थित डीएसएम कॉलेज पहुंचे। वहां उन्हें न प्राचार्य मिले न ही कार्यवाहक प्राचार्य। इसके अलावा मात्र तीन छात्र उपस्थित दिखे, जिनसे कुलपति ने बातचीत भी की। वहीं, शिक्षक और स्टॉफ के कुल नौ लोग ही मौके पर मिले। इसके बाद कुलपति बिजनौर के लिए निकल गए। कुलपति ने बताया कि कांठ में कॉलेज की स्थिति सही नहीं मिली है। जिम्मेदार गायब थे और इसकी जानकारी भी अन्य कर्मियों को नहीं थी। ये लापरवाही है, इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस संबंध में कॉलेज प्रबंधन को बुलाएंगे और संबंधित प्राचार्य से भी जवाब मांगा जाएगा।

परीक्षाओं की देखरेख के चलते जरूरी काम से कॉलेज से बाहर गया था। इसके अलावा वार्षिक भी परीक्षाएं चल रहीं हैं, जिस कारण छात्र कम मिले।

डॉ. सोमपाल सिंह, प्राचार्य, डीएसएम कॉलेज

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।