लक्ष्य के सापेक्ष बिजनौर में 56 फ़ीसदी लोगों की हुई बीपी शुगर टेस्टिंग
Bijnor News - प्रदेश में 30 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए ब्लड प्रेशर और शुगर की जांच का अभियान चल रहा है। बिजनौर में 56 फीसदी लक्ष्य पूरा हो चुका है, जिसमें साढ़े नौ लाख लोगों की जांच की गई है। इस अभियान का...

प्रदेश में 30 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों के ब्लड प्रेशर व शुगर की जांच को चल रहे अभियान में बिजनौर में 56 फीसदी लक्ष्य पूरा कर लिया है। साढ़े नौ लाख लोगों की जांच कर रिपोर्ट भेजी गई है। विभागीय अफसरो को अभी तिथि और आगे बढ़ाने की उम्मीद है और टेस्टिंग जारी है। गौरतलब है, कि आबादी के अनुरूप बिजनौर जनपद को 30 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 17 लाख 5682 लोगों के शुगर व बीपी की जांच का लक्ष्य दिया गया था। इसके लिए सभी चिकित्सकों व सीएचओ के अलावा प्राइवेट चिकित्सकों की भी मदद ली जा रही है। गैर संचारी रोग नियंत्रण अभियान इंचार्ज डा.समीर भटनागर ने बताया, कि लक्ष्य के सापेक्ष 31 मार्च तक नौ लाख 56 हजार 335 हजार लोगों के बीपी व शुगर की जांच के साथ 56.08 प्रतिशत लक्ष्य पूरा किया जा चुका है। इनमें भी स्क्रीनिंग के बाद 11186 को हाइपरटेंशन का संदिग्ध रोगी मानते हुए संबंधित चिकित्साधिकारी को रेफर किया गया व 5167 को डायबिटीज मिलिटस के संदिग्ध रोगी मानते हुए अन्य जांचों व इलाज के लिए रेफर किया गया है। अभियान भले ही 31 मार्च तक के लिए था, लेकिन अभी इसके आगे और बढ़ने की उम्मीद है। लिहाजा कम्युनिटी हैल्थ ऑफीसर्स व अन्य स्तर से इस आयु वर्ग की स्क्रीनिंग जारी है।
कोट::
शासन की मंशा है अधिक से अधिक गैरसंचारी रोगियों को चिन्हित कर उन्हें उचित इलाज मिले। इसी नीति के तहत सर्वे जारी है। जिले में बीपी शुगर टेस्टिंग जारी है।
डा. कौशलेंद्र सिंह
सीएमओ, बिजनौर
-----
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।