सड़क हादसे में युवक की मौत
Sitapur News - सीतापुर में पिसावां थाना क्षेत्र के रमुआपुर गांव के पास एक मोटरसाइकिल को तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मारी। इस हादसे में 21 वर्षीय गुरमीत मौर्य की मौके पर मौत हो गई, जबकि राधेश्याम गंभीर रूप से घायल हो...

सीतापुर। पिसावां थाना क्षेत्र के रमुआपुर गांव के पास एक मोटरसाइकिल से तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी। घटना में गुरमीत मौर्य उम्र लगभग 21 वर्ष पुत्र धनपाल निवासी हसनापुर की घटना स्थल पर मौत हो गई। जबकि साथ में ही बाइक सवार राधेश्याम पुत्र प्रसादी में गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों लोग मोटरसाइकिल से अपनी बुआ के यहां मुंडन में सिकटिया थाना रामकोट को जा रहे थे। घटना की जानकारी मिलते ही चौकी प्रभारी कुतुबनगर सूर्य प्रताप सिंह मौके पर पहुंच गये। घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। वहीं, मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।