thief killed twelve year old boy when he saw him in west champaran चोरी करते हुए 12 साल के लड़के ने देख लिया, चोर ने उसी के कपड़े से गला घोंट मार डाला, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़thief killed twelve year old boy when he saw him in west champaran

चोरी करते हुए 12 साल के लड़के ने देख लिया, चोर ने उसी के कपड़े से गला घोंट मार डाला

  • घटना के संबंध में बताया जाता है कि नाबालिग के पिता एक खेत की रखवाली कर रहे थे। नाबालिग भी उनके साथ था। इसी बीच उसके पिता किसी काम से घर चले गए। नाबालिग खेत के समीप ही बैठा था। मंगलवार की रात्रि में चोर खेत मे लगे मोटर की चोरी करने लगा। चोर को नाबालिग ने देख लिया।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान टीमWed, 9 April 2025 11:12 AM
share Share
Follow Us on
चोरी करते हुए 12 साल के लड़के ने देख लिया, चोर ने उसी के कपड़े से गला घोंट मार डाला

बिहार के पश्चिम चंपारण जिले में एक नाबालिग की चोर ने बेरहमी से हत्या कर दी। नरकटियागंज में मोटर चोरी करते देख लेने पर नाबालिग की उसी के कपड़े से गला घोंटकर आरोपी चोर ने हत्या कर दी। घटना नगर के चीनी मिल हजारी के समीप की है। नाबालिग की पहचान सत्यम कुमार (12) के रूप में हुई है। वह मंझरिया गांव निवासी वीरेंद्र चौधरी का पुत्र था। सूचना पर पहुंची शिकारपुर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच भेज दिया है। थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि पिता की निशानदेही पर गांव के ही प्रदीप कुमार चौधरी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के बाद अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि नाबालिग के पिता एक खेत की रखवाली कर रहे थे। नाबालिग भी उनके साथ था। इसी बीच उसके पिता किसी काम से घर चले गए। नाबालिग खेत के समीप ही बैठा था। मंगलवार की रात्रि में चोर खेत मे लगे मोटर की चोरी करने लगा। चोर को नाबालिग ने देख लिया। नाबालिग द्वारा चोरी करते देख लेने पर चोर ने उसे पकड़ लिया और खेत से कुछ दूर ले गया। यहां उसकी के कपड़े से गला घोंट कर हत्या कर दी।

ये भी पढ़ें:बिहार में आसमानी आफत! अलग-अलग जिलों में 4 लोगों की गई जान, गेहूं की फसल बर्बाद

इसके बाद वहां से फरार हो गया। बुधवार की सुबह चीनी मिल हजारी के समीप महेश साह के फुलवारी में नाबालिग सत्यम का शव मिला। इसके बाद में गांव में कोहराम मच गया। परिजनों ने गांव के ही प्रदीप चौधरी नामक युवक पर हत्या का आरोप लगाया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना के हरेक पहलू की जांच पड़ताल करते हुए अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें:बिहार में शहर-शहर खाकी पर कहर, मुजफ्फरपुर और सासाराम में पुलिस पर बरसे पत्थर
ये भी पढ़ें:बिहार में चलती ट्रेन में महिला इंजीनियर से छेड़छाड़, विरोध करने पर धमकी