वाहन से कुचल कर एक मौत
खानपुर थाना क्षेत्र के श्रीपुर गाहर पश्चिम पंचायत के गीदरगंज में एक व्यक्ति की अज्ञात वाहन से कुचलकर मौत हो गई। मृतक मो. इस्तीफाक, जो मधु टोल गांव का निवासी था, सुबह सड़क पर खून से लथपथ पाया गया। पुलिस...

खानपुर। खानपुर थाना क्षेत्र में श्रीपुर गाहर पश्चिम पंचायत के गीदरगंज में रविवार रात अज्ञात वाहन से कुचल कर एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान इसी थाना क्षेत्र के जहांगीरपुर पंचायत के मधु टोल गांव निवासी मो. तिलाई धोबी के पुत्र मो. इस्तीफाक के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि सोमवार की सुबह सड़क पर खून से लथपथ एक सर मिला। वहीं नीचे का भाग सड़क पर कुचला हुआ था। खबर फैलते ही घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुटने लगी। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। थाना अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि लाश को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।