मृतक का शव आते ही गांव में मचा कोहराम
विभूतिपुर के अंगार घाट थाना क्षेत्र में दो बाइकों के बीच जोरदार टक्कर में 18 वर्षीय नीतीश कुमार की मौत हो गई। घटना के बाद गांव में मातमी सन्नाटा छा गया। नीतीश 10वीं कक्षा का छात्र था और उसके परिवार...

विभूतिपुर। अंगार घाट थाना क्षेत्र के तूफान चौक व राजेश्वर चौक के निकट एसएच 55 पर दो बाइक के आमने सामने की जोरदार टक्कर में भुसवर पंचायत के वार्ड संख्या 11 शाहपुर निवासी लाल बाबू पासवान के पुत्र नीतीश कुमार (18) वर्ष की गत रात्रि हुई मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। घटना को लेकर गांव में मातमी सन्नाटा छा गया। जैसे ही पोस्टमार्टम के बाद बुधवार की दोपहर में उसका शव आया कि चीत्कार मच गया। कई लोग पीड़ित परिवार को सांत्वना देने में जुटे थे। मृतक की मां हीरा देवी, बहन माला देवी, निर्मला कुमारी, भाई विकास कुमार आदि का रो रोकर बुरा हाल है। मृतक 10 वी वर्ग का छात्र था। चार भाई बहन में वह बड़ा था। उसका अंतिम संस्कार पतैलिया बूढ़ी गंडक नदी तट पर किया। मुखाग्नि दादा उदगार पासवान ने दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।