शिक्षिका का शव लाया गया कल्याणपुर बस्ती गाँव, शोक की लहर
मोहिउद्दीननगर में सड़क हादसे में शिक्षिका कामिनी देवी की मौत हो गई। वह स्कुल ड्यूटी पर जा रही थीं जब एक ऑटो और ट्रक की टक्कर में उनकी जान चली गई। परिवार में कोहराम मचा है और गांव में शोक का माहौल है।...

मोहिउद्दीननगर। स्कुल ड्यूटी जाने के दौरान सड़क हादसे मे हुई मौत के बाद शिक्षिका कामिनी देवी का शव कल्याणपुर बस्ती गांव लाया गया। शव पहुंचते ही परिवार मे कोहराम मच गया। वही मृतका को एक झलक देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार कल्याणपुर बस्ती निवासी रंजीत ठाकुर की पत्नी शिक्षिका कामिनी देवी ने वर्ष 2008 मे बतौर पंचायत शिक्षक के पद पर प्राथमिक विद्यालय मेहसारी मे योगदान की थी। बताया जाता है कि प्राय: उनके पति बाइक से या अन्य साधन से उन्हें विद्यालय पहुंचाते थे और साथ लेकर आते थे। लेकिन बीपीएससी शिक्षक बहाली के बाद कई शिक्षक का गुट बना और यहां से एक ऑटो से आना जाना शुरू हुआ। इसी क्रम मे सोमवार को वह कई शिक्षकों के साथ स्कुल जा रहे थे। मधेपुर मे ऑटो और ट्रक के आमने सामने टक्कर मे कामिनी की मौके पर ही मौत हो गई। मृतका कामिनी के दो पुत्र मुकुंद व कुंदन है जबकि दो पुत्री गुंजन व चांदनी है। मृदुभाषी व मिलनसार शिक्षिका के मौत से गांव मे मातमी सन्नाटा है। विधायक राजेश कुमार सिंह, प्रमुख जवाहर राय, जसु जिलाध्यक्ष राजकपुर सिंह, सीपीएम नेता मनोज सुनील, मुखिया जयराम शर्मा, रविश कुमार सिंह, शिक्षक संघ के अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह, सचिव विकेश कुमार आदि ने गहरी शोक संवेदना प्रकट की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।