Two Arrested for Attempted Murder in Holi Expense Dispute in Rosera होली खर्चा नहीं देने पर किया था हमला, Samastipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsTwo Arrested for Attempted Murder in Holi Expense Dispute in Rosera

होली खर्चा नहीं देने पर किया था हमला

रोसड़ा के करियन में होली के खर्चा देने से मना करने पर युवक प्रदीप कुमार झा पर जानलेवा हमला किया गया। आरोपियों दीपक कामती और नारायण साह को गिरफ्तार किया गया है। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने 20...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरWed, 26 March 2025 11:24 PM
share Share
Follow Us on
होली खर्चा नहीं देने पर किया था  हमला

रोसड़ा। थाना क्षेत्र के करियन में होली खर्चा देने से मना करने पर युवक पर जानलेवा हमला कर दिए जाने मामले में रोसड़ा पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में इंस्पेक्टर लालबाबू कुमार ने बताया कि धराया आरोपी थाना क्षेत्र के करियन का रहनेवाला दीपक कामती व नारायण साह है। उन्होंने बताया कि उक्त आरोपियों ने गांव के ही प्रदीप कुमार झा उर्फ सोनू पर जानलेवा हमला कर दिया था। जिसमें वह बुरी तरह जख्मी हो गया था। ईलाज के दौरान ही सदर अस्पताल में पीड़ित प्रदीप कुमार झा ने पुलिस पदाधिकारी के समक्ष अपना फर्द बयान दर्ज कराया था। जिसमें उक्त दोनों आरोपी समेत चार नमाजद व आठ अज्ञात को आरोपित किया था।पीड़ित ने कहा है कि बीते 20 मार्च की सुबह उक्त आरोपियों ने घेर लिया और होली का खर्च दो हजार रुपये देने का दबाब बनाने लगे। जब खर्च देने से इनकार किया तो आरोपियों ने धारदार हथियार से प्रहार कर बुरी तरह जख्मी कर दिया। इंस्पेक्टर ने बताया कि मामले में दो आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है, अन्य की गिरफ्तारी को छापेमारी की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।