Video Leak Disrupts Wedding Plans Family Files Police Complaint शादी पूर्व युवती का फोटो व वीडियो वायरल करने की प्राथमिकी, 8 नामजद, Samastipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsVideo Leak Disrupts Wedding Plans Family Files Police Complaint

शादी पूर्व युवती का फोटो व वीडियो वायरल करने की प्राथमिकी, 8 नामजद

विभूतिपुर में एक युवती की शादी से पहले कुछ लोगों ने उसका वीडियो और फोटो इंटरनेट पर प्रसारित कर दिया। इसके चलते लड़के पक्ष ने शादी से इंकार कर दिया और अतिरिक्त दस लाख रुपए मांगे। युवती के भाई ने थाने...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरSun, 13 April 2025 01:40 AM
share Share
Follow Us on
शादी पूर्व युवती का फोटो व वीडियो वायरल करने की प्राथमिकी, 8 नामजद

विभूतिपुर। थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में आगामी 16 अप्रैल को एक युवती की होने वाली शादी से पूर्व कतिपय लोगों ने उसका वीडियो, फोटो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिया। इस वजह से लड़का पक्ष के लोगों ने शादी से इंकार कर दिया और अतिरिक्त दस लाख रुपए डिमांड कर दी। जबकि उसके घरवालों ने शादी की तैयारी वास्ते टेंट-पंडाल आदि पर लगभग तीन लाख रुपए भी खर्च कर दिया है। इस मामले को लेकर युवती के भाई ने स्थानीय थाने में एक प्राथमिकी दर्ज करवाई है। इसमें बेगुसराय जिले के तेयाय ओपी थाना क्षेत्र के लखनपुर निवासी रवि कुमार, रंजन कुमार, रंजीता कुमारी, देव नंदन साह, ललिता देवी, नगर थाना बेगुसराय अंतर्गत महमदपुर निवासी रुपेश कुमार, विभूतिपुर के माधोपुर निवासी काजल देवी, सिन्टू कुमार सहित दो तीन अज्ञात को आरोपित किया गया है। थानाध्यक्ष आनंद कुमार कश्यप ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की अनुसंधान में जुट गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।