Babu Veer Kunwar Singh Jayanti Celebrated in Bikramganj with NDA Workers Honored बिक्रमगंज: जयंती पर बाबू वीर कुंवर सिंह को किया गया नमन, Sasaram Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSasaram NewsBabu Veer Kunwar Singh Jayanti Celebrated in Bikramganj with NDA Workers Honored

बिक्रमगंज: जयंती पर बाबू वीर कुंवर सिंह को किया गया नमन

सम्मान समारोह में काराकाट विधान सभा क्षेत्र के मनोनित 20 सूत्री सदस्यों समेत कार्यकर्ता हुए शामिल

Newswrap हिन्दुस्तान, सासारामWed, 23 April 2025 07:14 PM
share Share
Follow Us on
बिक्रमगंज: जयंती पर बाबू वीर कुंवर सिंह को किया गया नमन

बिक्रमगंज, निज संवाददाता। शहर की तेंदुनी चौक के पास स्थित एक निजी सभागार में बुधवार को बाबू वीर कुंवर सिंह जयंती सह बीस सूत्री सदस्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें काराकाट विधानसभा क्षेत्र के जदयू सह एनडीए समर्थित कार्यकर्ता शामिल हुए। अध्यक्षता सह नेतृत्व राज्य परिषद सदस्या सह तरारी विधानसभा प्रभारी जदयू नेत्री अरुणा सिंह व संचालन जदयू प्रखंड अध्यक्ष संजय वर्मा ने किया। कार्यक्रम में एनडीए कार्यकर्ताओं सहित आमजनों ने वीर योद्धा बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती पर उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया। उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला। वहीं मंगलवार को जम्मू कश्मीर में आतंकियों के कायराना हमले में करीब 28 पर्यटकों की मौत पर शोक व्यक्त करते हुए उनकी याद में दो मिनट का मौन रखा गया। कार्यक्रम में काराकाट, बिक्रमगंज व संझौली प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत जदयू के 45 नव मनोनित बीस सूत्री अध्यक्षों, उपाध्यक्षों व सदस्यों समेत एनडीए कार्यकर्ताओं को भी सम्मानित किया। कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में विकास की बयार बह रही है। बताया कि 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए के नेतृत्व में पुनः सरकार बनेगी। कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं ने आगामी काराकाट विधानसभा के लिए भावी प्रत्याशी के रूप में जदयू नेत्री अरुणा सिंह का समर्थन किया। मौके पर धनंजय चौधरी, अजीत सिंह, संजय वर्मा, राजेश पटेल, सुनील सिंह, गोरखनाथ गुप्ता, संदीप सम्राट, विजय कुमार चौधरी, गुड़िया देवी, ज्ञांती देवी, बूटन प्रसाद, सुरेश गुप्ता, बिनोद पासवान, जयशंकर पटेल, सतेन्द्र पाठक, सुनील सिंह, आशुतोष सिंह, विपिन बिहारी सिंह आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।