Corruption in Health Department Transfers Bribery Allegations Surface in Sasaram Hospital स्वास्थ्य विभाग की ट्रांसफर-पोस्टिंग में चल रहा लेन-देन का खेल, Sasaram Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSasaram NewsCorruption in Health Department Transfers Bribery Allegations Surface in Sasaram Hospital

स्वास्थ्य विभाग की ट्रांसफर-पोस्टिंग में चल रहा लेन-देन का खेल

सासाराम, एक संवाददाता।री करने वालों को मनचाही पोस्टिंग मिल रही है। वहीं पैरोकारों की भी चांदी कट रही है। विदित हो कि जून माह में चिकित्सकों और कर्मियों

Newswrap हिन्दुस्तान, सासारामWed, 16 April 2025 02:25 PM
share Share
Follow Us on
स्वास्थ्य विभाग की ट्रांसफर-पोस्टिंग में चल रहा लेन-देन का खेल

सासाराम, एक संवाददाता। इन दिनों स्वास्थ्य विभाग की ट्रांसफर-पोस्टिंग में लेन-देन का खेल चल रहा है। ऐसी चर्चा सदर अस्पताल में कार्यरत अधिकांश कर्मियों द्वारा की जा रही है। अस्पताल प्रबंधक से लेकर डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी तक के स्थानांतरण को लेकर लेन-देन अभी से हो रही है। सूत्रों के अनुसार, पद और योग्यता के अनुसार स्थानांतरण के लिए रुपए की मांग की जा रही है। मांग पूरी करने वालों को मनचाही पोस्टिंग मिल रही है। वहीं पैरोकारों की भी चांदी कट रही है। विदित हो कि जून माह में चिकित्सकों और कर्मियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग की जाती है। इस दौरान तीन साल तक एक जगह पर जमे कर्मियों का तबादला किया जाता है। लेकिन, इसे लेकर अभी से लेन-देन का खेल शुरू हो गया है। पूर्व से ही यह खेल हो रहा है। यही कारण है कि कई कर्मी ऐसे भी मिल जाएंगे, जो वर्षों से एक ही कार्यालय में जमे हैं। जबकि,नियम के अनुसार तीन साल के अंतराल पर तबादला किया जाना है। लेकिन, सदर अस्पताल में तीन वर्ष के बाद भी कई कर्मी जमे हुए है। कोई पांच साल, तो कोई सात साल से ड्यूटी बजा रहा है। जिसे देखने वाला कोई नहीं है। सिविल सर्जन डॉ. मणिराज रंजन ने बताया कि सरकार के दिशा-निर्देश के आलोक में आवश्यकतानुसार स्थानांतरण व पदस्थापन किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।