अनारक्षित महिला पर को कर दिया गया सामान्य
(युवा पेज की सेकेंड लीड)के पद के लिए पुरूष अभ्यर्थी भी आवेदन कर दिए हैं। मामले की जानकारी होने पर एक महिला अभ्यर्थी द्वारा डीएम से शिकायत की गई है

सासाराम, नगर संवाददाता जिले के पंचायतों में न्यायिमत्र के नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है। जिसके लिए जिला स्तर से ही पंचायतवार रोस्टर जारी किया गया है। जारी रोस्टर के अनुसार रोहतास प्रखण्ड के तुंबा पंचायत के न्यायमित्र का पद अनारक्षित महिला कोटे में रखा गया है। लेकिन, प्रखण्ड स्तर पर इसे परिवर्तित कर सामान्य श्रेणी में दिखाया गया है। जिसके कारण तुंबा पंचायत के न्यायमित्र के पद के लिए पुरूष अभ्यर्थी भी आवेदन कर दिए हैं। मामले की जानकारी होने पर एक महिला अभ्यर्थी द्वारा डीएम से शिकायत की गई है। महिला अभ्यर्थी कुमारी किरण सिंह ने डीएम को दिए आवेदन में कहा है कि रोहतास प्रखण्ड के तुंबा पंचायत के न्यायिमत्र का पद जिलास्तर से महिला अनारक्षित कोटे में रखा गया है।
लेकिन, प्रखण्ड स्तर पर यह सीट अनारक्षित सामान्य कर दिया गया है। जिस कारण यहां पुरूष अभ्यर्थी द्वारा भी फार्म डाला गया है। आवेदन में आरोप लगाया गया है कि रोहतास बीडीओ के द्वारा यह मनमानी की गई है। रोस्टर में हेरा-फेरी कर पुरूष अभ्यर्थी की बहाली की जा रही है। आवेदिका ने मामले की जांच कर तुंबा पंचायत के न्यायमित्र के पद पर महिला अभ्यर्थी के बहाली की मांग की है। इस संबंध में पूछने पर रोहतास बीडीओ बबलू कुमार ने कहा कि मामले में जो सही होगा वो किया जाएगा। जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने रविकांत सिन्हा ने कहा कि मामले की जानकारी हुई है। तुंबा पंचायत के न्यायमित्र का पद अनारक्षित महिला श्रेणी में है। उसमें कोई परिवर्तन जिलास्तर से नहीं किया गया है। रोहतास प्रखण्ड के बीडीओ से उक्त मामले की जानकारी मांगी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।