Hindi NewsBihar NewsSasaram NewsElectricity Theft Complaint Filed Against Several Individuals in Dinara
बिजली चोरी के मामले में जुर्माना सहित प्राथमिकी
दिनारा में विद्युत विभाग ने बिजली चोरी के मामले में नटवार थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई। आरोपियों में सुरेंद्र पंडित, धर्मशीला कुअंर, रामप्रवेश पंडित और रामेश्वर पंडित शामिल हैं, जिन पर बकाया राशि और...
Newswrap हिन्दुस्तान, सासारामFri, 21 Feb 2025 06:55 PM

दिनारा। बिजली चोरी को लेकर विद्युत विभाग द्वारा गुरूवार की देर शाम नटवार थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि विद्युत आपूर्ति प्रशाखा दिनारा के जेई विकास कुमार के लिखित आवेदन पर क्षेत्र के खारिका गांव निवासी स्व. रामनरेश पंडित के पुत्र सुरेंद्र पंडित पर 34530 रुपये, स्व. विश्वनाथ पंडित की पत्नी धर्मशीला कुअंर पर 18870 रुपये, चक्षु पंडित के पुत्र रामप्रवेश पंडित पर 12932 रुपये एवं रामप्रसाद पंडित के पुत्र रामेश्वर पंडित पर 63116 रुपये बकाया व जुर्माना सहित प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।