एनएचएआई द्वारा बनाए जा रहे नाले से घरों में घुसा पानी, किया रोड जाम
शिवसागर,एक संवाददाता।चना पर पहुंचे थानाध्यक्ष ने समझा-बुझाकर जाम हटाया। स्थानीय लोगों लोगों ने बताया कि राष्ट्रीय राज्यमार्ग किनारे बनाए जा रहे नाले अधूरा
Newswrap हिन्दुस्तान, सासारामTue, 15 April 2025 07:41 PM

शिवसागर,एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय के समीप गिरधरिया मोड़ बाजार से शिवसागर गांव की पश्चिमी छोर तक एनएचएआई द्वारा बनाए जा रहे नाले से सोमवार को हुई बारिश का पानी लोगों की घरों में घुस गया। घर में घुसे पानी से परेशान ग्रामीणों ने मंगलवार को राष्ट्रीय राज्यमार्ग को जाम कर दिया। जिससे सड़क की दक्षिणी लेन दो किलोमीटर तक सड़क जाम हो गयी। इस दौरान सासाराम से वाराणसी जाने वाले वाहन जाम में फंसे रहे। एक एम्बुलेंस भी जाम में फंसी रही। हालांकि एम्बुलेंस को किसी तरह बाहर निकाला गया। वहीं सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष ने समझा-बुझाकर जाम हटाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।