आपात स्थिति से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग 24 घंटे अलर्ट
सभी अस्पतालों में दवा की उपलब्धता सहित इमरजेंसी वार्ड को रखा गया तैयार िककिेक िक कि किे िेक ेकि ेकि ेकि िेक ेकि किे ेकि कि ेे कि

सासाराम, एक संवाददाता। पाकिस्तान से बढ़ते तनाव के बीच स्वास्थ्य विभाग को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी सरकारी अस्पतालों में व्यवस्था दुरूस्त की जा रही है। वहीं जिले की सभी सरकारी के साथ निजी अस्पतालों को भी 24 घंटे अलर्ट मोड में रखने का निर्देश दिया गया है। बताया जाता है कि आपात स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल समेत जिले की सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर बेहतर चिकित्सा सुविधाएं बहाल की जा रही है। अस्पतालों में दवा की उपलब्धता सहित इमरजेंसी वार्ड तैयार किये जा रहे हैं।
बताया जाता है कि सभी सरकारी अस्पतालों में 365 प्रकार की दवाएं उपलब्ध करा दी गई है। सदर अस्पताल में 359 प्रकार की दवाएं उपलब्ध हैं। इसमें 135 वैक्सीन शामिल हैं। इसके अलावे सभी अस्पतालों की इमरजेंसी वार्डों में ऑक्सीजन और बेडों को तैयार रखने सहित एम्बुलेंस व उसमें जीवन रक्षक उपकरण, ऑक्सीजन आदि की उपलब्धता की जांच कर व्यवस्था दुरूस्त करने का निर्देश दिया गया है। एम्बुलेंस चालकों को 24 घंटे अलर्ट रखने को कहा गया है। सिविल सर्जन डॉ. मणिराज रंजन ने बताया कि आपात स्थिति से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग 24 घंटे अलर्ट है। इसके लिए जिले की सभी सरकारी अस्पतालों में इमरजेंसी सेवाओं को हाई अलर्ट पर रखा गया है। अस्पतालों में सभी तरह की दवाओं की उपलब्धता, एम्बुलेंस सहित वार्डों को तैयार रखा गया है। ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके। बताया कि आपात स्थिति को देखते हुए सभी डॉक्टरों और नर्सों की छुट्टियां रद्द कर दी गई है। सभी डॉक्टर संबंधित अस्पतालों में 24 घंटे अलर्ट मोड में होकर इलाज के लिए उपलब्ध रहेंगे। इसके लिए सदर अस्पताल सहित सभी सरकारी अस्पतालों के चिकित्सा पदाधिकारियों और पारा मेडिकल कर्मियों को सजग रहने का निर्देश दिया गया है। ब्लड की उपलब्धता पर दिया जा रहा जोर जिला मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड में व्यवस्थाएं दुरूस्त की गई है। अस्पताल की ट्रामा सेंटर में ऑक्सीजन सहित अतिरिक्त बेडों की व्यवस्था की गई है। पर्याप्त जीवन रक्षक दवाएं, इजेंक्शन समेत व्हील चेयर, स्टेचर आदि की भी व्यवस्था है। 10 एम्बुलेंस को अलर्ट मोड में रखा गया है। इसके अलावे ब्लड की व्यवस्था पर जोर दिया जा रहा है। वर्तमान में सदर अपस्ताल स्थित ब्लड बैक में 24 यूनिट रक्त उपलब्ध है। इसे और बढ़ाने की दिशा में तैयारियां शुरू कर दी गई है। ताकि किसी भी आपात स्थिति में मरीजों का उपचार किया जा सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।