Police Arrest Three Criminals Involved in Robbery in Kalashahar Seize Weapons and Stolen Items हथियार के साथ लूटकांड में शामिल तीन आरोपितों को किया गिरफ्तार, Sasaram Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSasaram NewsPolice Arrest Three Criminals Involved in Robbery in Kalashahar Seize Weapons and Stolen Items

हथियार के साथ लूटकांड में शामिल तीन आरोपितों को किया गिरफ्तार

(पेज तीन)लीप कुमार ने बताया कि गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए तकनीकी अनुसंधान में मिले साक्ष्य के आधार पर घटना का उदभेदन लीप कुमार ने बताया कि गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए तकनीकी...

Newswrap हिन्दुस्तान, सासारामFri, 23 May 2025 05:11 PM
share Share
Follow Us on
हथियार के साथ लूटकांड में शामिल तीन आरोपितों को किया गिरफ्तार

सासाराम, हिन्दुस्तान संवाददाता। बड्डी थाना क्षेत्र के कालाशहर गांव के समीप से पुलिस ने पिछले दिनों लूटकांड में शामिल तीन अपराधियों को गिरफ्तार की है। उनके पास से देसी कट्टा, चार जिंदा कारतूस, दो खोखा व हीरो होंडा बाइक जब्त की गई है। जिसे लूट में इस्तेमाल किया गया था। इसकी जानकारी देते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार ने बताया कि गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए तकनीकी अनुसंधान में मिले साक्ष्य के आधार पर घटना का उदभेदन किया है। बताया कि मामले में उमेश राम पिता शत्रुध्न राम मुरलीपुर थाना बड्डी को गिरफ्तार किया गया। घटना में प्रयुक्त देसी कट्टा, चार जिंदा कारतूस व दो खोखा तथा घटना में प्रयुक्त हीरो होंडा बाइक रजि.नंबर बीआर 24एडी 9812 को बरामद किया गया।

पकड़े गए आरोपित की निशानदेही पर युवती से लूटी गयी मोबाइल रौशन कुमार पिता लल्लू राम मुरलीपुर थाना बड्डी के घर से बरामद की गई। रौशन को भी गिरफ्तार किया गया। एक अन्य आरोपित हरेराम राम पिता राम साठ मुरलीपुर थाना बड्डी को गिरफ्तार किया गया। एक विधि-विरूद्ध बालक को निरूद्ध किया गया है। बताया कि 22 मई को पिंकी कुमारी पिता राम प्रवेश चौधरी ग्राम सिकुही थाना बड्डी द्वारा सूचना दी गई थी कि 20 मई की दोपहर अपने घर से डंडवाडीह बाजार पैन कार्ड बनवाने जा रही थी। तभी कालाशहर स्थित संत अन्ना स्कूल के पास एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर उसके पास से मोबाइल लूट लिये थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।