School girls clashed in the middle of the road He kicked and punched fiercely dragged him by the hair the reason will बीच सड़क भिड़ गई स्कूली छात्राएं; जमकर चले लात-घूंसे, बाल पकड़कर घसीटा, वजह कर देगी हैरान, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSchool girls clashed in the middle of the road He kicked and punched fiercely dragged him by the hair the reason will

बीच सड़क भिड़ गई स्कूली छात्राएं; जमकर चले लात-घूंसे, बाल पकड़कर घसीटा, वजह कर देगी हैरान

पूर्णिया जिले में बीच सड़क दो छात्राओं का गुट आपस में भिड़ गया। इस दौरान जमकर लात-घूंसे चले, एक-दूसरे को बाल पकड़कर घसीटा गया। राहगीरों ने वीडियो बना लिया। जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि ब्वॉयफ्रेंड को लेकर दो लड़कियों का विवाद हुआ था।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पूर्णियाSun, 2 Feb 2025 09:43 PM
share Share
Follow Us on
बीच सड़क भिड़ गई स्कूली छात्राएं; जमकर चले लात-घूंसे, बाल पकड़कर घसीटा, वजह कर देगी हैरान

बिहार के पूर्णिया जिले में बीच सड़क सरकारी स्कूल की छात्राएं आपस में भिड़ गई। इस दौरान जमकर लात-घूंसे चले, एक-दूसरे को बाल पकड़कर घसीटा। इस दौरान राहगीरों ने वीडियो बना लिया। जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि ब्वॉयफ्रेंड के लिए दो लड़कियों के बीच विवाद हुआ था। जिसके बाद दोनों पक्ष से आधा दर्जन छात्राएं इस विवाद में कूद गई।

वायरल वीडियो की हिन्दुस्तान पुष्टि नहीं करता है। परन्तु बताया जा रहा है कि वीडियो सदर थाना के हासदा रोड स्थित एक सरकारी विद्यालय में पढ़ रही छात्राओं का है। शनिवार को दो छात्राएं आपस में भिड़ गयी, जिसका राहगीरों ने वीडियो बना लिया। सदर थानाध्यक्ष अजय कुमार ने वीडियो से अनभिज्ञता जतायी है।

ये भी पढ़ें:फेसबुक पर 'लक्ष्मी कुमारी' बन फंसाया, नौकरी का झांसा देकर रेप; गंदा वीडियो बनाया
ये भी पढ़ें:लड़की बनकर Reels बनाने वाले छात्र ने दी जान, आखिरी वीडियो में क्या कहा

वीडियो मरंगा कन्या माध्यमिक विद्यालय हांसदा रोड की है। जहां खड़े लोगों ने छात्राओं के बीच हो रही मारपीट का वीडियो बना लिया। फिर इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो में स्कूल यूनिफॉर्म पहनी सरकारी स्कूल की छात्राएं एक-दूसरे से उलझती और मारपीट करती दिखाई दे रही हैं। लोगों के समझाने के बाद किसी तरह मामला शांत हुआ।

बताया जा रहा है कि एक लड़के का दो छात्राओं के साथ अफेयर था। इसी बात को लेकर स्कूल से कुछ दूरी पर छुट्टी के बाद दोनों लड़कियों के बीच तू-तू, मैं-मैं होने लगी। जिसके बाद दोनों पक्षों की लड़कियों आपस में उलझ गई। इस दौरान एक दूसरे पर थप्पड़ बरसाए, और बाल खींचे। जिसमें कई लड़कियों को मामूली चोट भी आई है।