मंदिर में भरी मांग, पुलिस के पहरे में शादी; बिहार के ट्यूटर और छत्रा की वायरल लव स्टोरी
लखीसराय जिले के ट्यूशन टीचर और छात्रा की लव मैरिज चर्चा में है। बीते 4 सालों से दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। परिवार की रजामंदी नहीं मिलने पर दोनों ने जमुई के मंदिर में पुलिस के पहरे में शादी कर ली। इस दौरान स्थानीय लोगों ने प्रेमी जोड़े को आशीर्वाद दिया।

बिहार के लखीसराय जिले के ट्यूटर और छात्रा की लव स्टोरी चर्चा में है। 24 वर्षीय ट्यूशन टीचर रामप्रवेश कुमार और 22 वर्षीय छात्रा ज्योति कुमारी का रिश्ता ट्यूशन से शुरू हुआ, फिर प्यार में बदला और अब शादी में तब्दील हो गया है। दरअसल ज्योति को रामप्रवेश ट्यूशन पढ़ाते हैं। धीरे-धीरे के बीच दोस्ती हुई, फिर प्यार परवान चढ़ गया। बीते 4 साल से दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। फिर साथ जिंदगी बिताने का सपना देखने लगे। इस बीच ज्योति के परिवारवालों ने उसकी शादी किसी और लड़के से तय कर दी गई। अगले महीने शादी होनी थी, तैयारियां चल रही थीं।
ज्योति ने अपने परिवार से रामप्रवेश से शादी की बात कही तो नकारात्मक जवाब मिला। जिसके बाद दोनों बीते शुक्रवार की रात अपने घरों से भाग गए। फिर जमुई जिले के गिद्धौर थाने पहुंचे। आपसी सहमति से शादी की इच्छा जाहिर की। जिसके बाद थाना प्रभारी पंकज कुमार के काफी समझाने के बाद भी जब दोनों अपने फैसले पर अडिग रहे, जिसके बाद पुलिस ने उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए गिद्धौर के पंच मंदिर में विवाह की व्यवस्था करवाई। वहां दोनों ने विधिवत रूप से सात फेरे लेकर अपने रिश्ते को सामाजिक मान्यता दी। मंदिर में ही ज्योति की रामप्रवेश ने मांग भरी, और पुलिस के पहरे में शादी संपन्न हुई।
इस दौरान स्थानीय लोगों ने प्रेमी जोड़े को आशीर्वाद भी दिया। मीडिया से बातचीत में ज्योति कुमारी ने कहा, कि हम दोनों बालिग हैं, और चार साल से एक-दूसरे को प्रेम करते हैं। हमने किसी दबाव में नहीं, बल्कि पूरी मर्जी से शादी की है। यह हमारी जिंदगी है और हमने वही चुना जो हमें सही लगा। वहीं रामप्रवेश कुमार ने कहा, कि हमने जो भी किया, आपसी सहमति से किया। हम सिर्फ साथ रहना चाहते थे और किसी को नुकसान पहुंचाने का इरादा नहीं था। फिलहाल इस शादी के चर्चे पूरे जिले में हैं।