12 Students from Sitamarhi Institute of Technology Qualify GATE Exam 2025 एसआईटी के 12 छात्रों ने किया गेट क्वालिफाई, Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi News12 Students from Sitamarhi Institute of Technology Qualify GATE Exam 2025

एसआईटी के 12 छात्रों ने किया गेट क्वालिफाई

सीतामढ़ी इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एसआईटी) के 12 विद्यार्थियों ने गेट परीक्षा 2025 क्वालीफाई कर संस्थान का नाम रोशन किया है। प्राचार्य डॉ. सुनील कुमार ने छात्रों को बधाई दी और कहा कि यह गर्व की बात...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीThu, 24 April 2025 02:01 AM
share Share
Follow Us on
एसआईटी के 12 छात्रों ने किया गेट क्वालिफाई

सीतामढ़ी। सीतामढ़ी इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एसआईटी) डुमरा के 12 विद्यार्थियों ने गेट परीक्षा 2025 क्वालीफाई कर नाम रौशन किया हैं। इसको लेकर एसआईटी में खुशी का माहौल है। गेट परीक्षा क्वालीफाई करने वाले में कंप्यूटर साइंस डिपार्टमेंट से कुमारी समृद्धि, वैष्णव कुमार, प्रकाश कुमार, स्वीटी कुमारी, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग से सचिन कुमार, नितेश कुमार, सोनम सिन्हा, अनुराग चौधरी, रजत पांडेय, विकाश शर्मा के साथ ही मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग से संदीप सिंह कुशवाहा व कुमार उज्ज्वल शामिल है। एसआईटी के प्राचार्य डॉ. सुनील कुमार ने सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि एक साथ 12 विद्यार्थियों का क्वालीफाई करना संस्थान के लिए गर्व की बात है। इतनी बड़ी संख्या में हमारे यहां के बच्चे राष्ट्रीय स्तर के परीक्षा में क्वालीफाई कर रहे है। उन्होंने कहा कि पिछले साल भी बड़ी संख्या में एसआईटी के बच्चे गेट परीक्षा के माध्यम से देश के टॉप कॉलेज में मास्टर करने के लिए क्वालीफाई किए थे। उन्होंने कहा कि गेट परीक्षा के माध्यम से विभिन्न पीएसयू में भी बच्चों को नौकरी मिलती है। एसआईटी मिडिया इंचार्ज डॉ. आशीष कुमार ने बताया कि सभी चयनित छात्रों को संस्थान की ओर से उनके उज्वल भविष्य की कामना की गई। प्रत्येक वर्ष संस्थान से दर्जनों की संख्या में बच्चे गेट परीक्षा क्वालीफाई करते है और इस बार भी 12 छात्रों ने क्वालीफाई कर संस्थान को गौरान्वित किया हैं। समृद्धि को ऑल इंडिया रैंक 1572 आया है। इन बच्चों के क्वालीफाई से संस्थान के अन्य बच्चे भी गेट परीक्षा के लिए उत्साहित होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।