हृदयगति रुकने से बुजुर्ग की हुई मौत
बैरगनिया में सीतामढ़ी जिले के चैनपुर कंसार निवासी जमीर साह (64) की मौत हो गई। वह अस्पताल चौक पर बस पकड़ने आए थे, जहां उनकी हार्ट अटैक के कारण मौत हो गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि परिजनों को सूचित कर दिया...

बैरगनिया । शहर के अस्पताल चौक के पास सीतामढ़ी जिले के चैनपुर कंसार निवासी जमीर साह 64 वर्षीय की मौत हो गयी है। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुटी हुई थी। थानाध्यक्ष रामशंकर कुमार ने बताया कि घटना की सूचना पर एएसआई दिनेश पासवान, कुमोद कुमार सिंह,सशस्त्र बल के साथ पहुँचकर जांच पड़ताल की तो पता चला कि मृतक चैनपुर कंसार निवासी नेवाजी साह के पुत्र जमीर साह-64 किसी कार्य से बैरगनिया आये थे और बस पकड़ने के लिए अस्पताल चौक पहुंचे थे जहां रोजा पर रहने के कारण संभवत: उनकी र्ह्दयगति रुक जाने से मौत हो गयी है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के परिजन को सूचना दे दी गयी है,पहुंचने के बाद ही अग्रेतर करवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।