Action Against Teachers and Headmasters for Absenteeism and Irregularities in MDM in Sitamarhi Schools बिना सूचना गायब रहने वाले सात शिक्षकों समेत एचएम से शोकॉज, Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsAction Against Teachers and Headmasters for Absenteeism and Irregularities in MDM in Sitamarhi Schools

बिना सूचना गायब रहने वाले सात शिक्षकों समेत एचएम से शोकॉज

सीतामढ़ी में सरकारी स्कूलों के शिक्षकों की अनुपस्थिति और मध्याह्न भोजन योजना में अनियमितताओं पर कार्रवाई शुरू हो गई है। डीईओ प्रमोद कुमार साहु ने निरीक्षण के दौरान सात शिक्षकों को बिना सूचना अनुपस्थित...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीSat, 19 April 2025 01:30 AM
share Share
Follow Us on
बिना सूचना गायब रहने वाले सात शिक्षकों समेत एचएम से शोकॉज

सीतामढ़ी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के सरकारी स्कूलों में बिना पूर्व सूचना अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों व एमडीएम संचालन व्यवस्था में अनियमितता पर हेडमास्टरों की खैर नहीं है, ऐसे शिक्षकों व हेडमास्टरों के विरुद्ध कार्रवाई की गाज गिरना शुरु हो गया है। बोखड़ा प्रखंड के शशिधर नारायण आदर्श मध्य विद्यालय खड़का में पदस्थापित 14 शिक्षकों में सात शिक्षकों को बिना सूचना अनुपस्थित पाए जाने पर डीईओ ने शो-कॉज किया है। निरीक्षी अधिकारी डीईओ प्रमोद कुमार साहु ने गत नौ अप्रैल को स्कूल का औचक निरीक्षण किया था। डीईओ ने शो-कॉज आदेश में कहा है कि निरीक्षण के क्रम में शिक्षिका पिंकी कुमारी, सीमा प्रवीण, रजनीगंधा, इंद्रकला कुमारी, कंचन कुमारी, रानी कुमारी व आभा देवी बिना सूचना के स्कूल से अनुपस्थित थी। स्कूल में कुल नामांकित 143 बच्चों के विरुद्ध मात्र नौ बच्चे उपस्थित पाए गये। मध्याह्न भोजन योजना के तहत पिछले पांच दिनों में बच्चों ककी उपस्थिति का अवलोकन करने व बच्चों के भौतिक उपस्थिति देखने पर प्रथम दृष्टया प्राय: बच्चों की उपस्थिति कम रहना प्रतीत हुआ। कुल आठ वर्ग कक्षों में से अधिकांश कक्ष में ताला बंद पाया गया। स्कूल परिसर व वर्ग कक्ष में साफ-सफाई का घोर अभाव पाया गया। इस अनियमितता के बावत डीईओ ने संबंधित शिक्षकों व हेडमास्टरों से संबंधित बीईओ के माध्यम से स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया है। इसी तरह डीईओ ने डुमरा के मवि नारायणपुर में गत 11 अप्रैल को निरीक्षण के दौरान पाए गये अनियमितता के बावत हेडमास्टर से स्पष्टीकरण मांगा है। डीईओ ने कहा है कि निरीक्षण के समय बच्चों का भौतिक उपस्थिति कम थी, जबकि उपस्थिति पंजी में अधिक बच्चों की उपस्थिति दर्ज पायी गई। इससे प्रतीत हुआ कि एमडीएम संचालन में अनियमितता बरती जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।