मूक-बधिर छात्राओं को श्रवण यंत्र मिला
सीतामढ़ी में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में मूक-बधिर छात्राओं को श्रवण यंत्र प्रदान किए गए। पहले चरण में बरियारपुर और बथनाहा विद्यालयों में मेडिकल जांच के बाद छात्राओं को हियरिंग एड दिए...
सीतामढ़ी। बिहार शिक्षा परियोजना के समावेशी शिक्षा कार्यक्रम के तहत कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में अध्ययनरत मूक-बधिर छात्राओं को श्रवण यंत्र (हियरिंग एड) उपलब्ध कराया गया। एसएसए डीपीओ सुभाष कुमार के गाइडलाइन के तहत प्रथम चरण में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय बरियारपुर व बथनाहा में अध्यनरत छात्राओं को मेडिकल जांच के बाद हियरिंग एड उपलब्ध कराया गया। जिला समावेशी शिक्षा समन्वयक आलोक रंजन ने छात्राओं को हियरिंग एड प्रदान किया। मौके पर डे-केयर संसाधन कक्ष पकड़ी के प्रभारी कृष्ण मुरारी ठाकुर ने मूक-बधिर छात्राओं को हियरिंग एड संचालन के लिए तकनीकी ज्ञान की जानकारी दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।