Law Student Tulsi Kumari Found Dead in Muzaffarpur Police Investigates Possible Suicide बेलसंड की लॉ छात्रा की संदिग्ध स्थिति में मौत, Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsLaw Student Tulsi Kumari Found Dead in Muzaffarpur Police Investigates Possible Suicide

बेलसंड की लॉ छात्रा की संदिग्ध स्थिति में मौत

मुजफ्फरपुर के भिखनपुरा में लॉ की छात्रा तुलसी कुमारी (23 वर्ष) की संदिग्ध मौत हो गई। उसका शव किराए के मकान में लटका मिला। छात्रा के पिता ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस जांच कर रही है, लेकिन...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीTue, 8 April 2025 07:33 PM
share Share
Follow Us on
बेलसंड की लॉ छात्रा की संदिग्ध स्थिति में मौत

मुजफ्फरपुर/सीतामढ़ी, हिप्र। सदर थाना के भिखनपुरा में लॉ की छात्रा तुलसी कुमारी (23 वर्ष) की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। उसका शव सोमवार की दोपहर किराए के मकान में पर्दे के डंडे से लटका मिला। मकान मालिक और अन्य किरायेदार ने कमरे का दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतारा। फिर पुलिस को सूचना दी गई। छात्रा सीतामढ़ी जिले के बेलसंड थाना क्षेत्र के पताही गांव की रहने वाली थी। सूचना पर सदर थानेदार अस्मित कुमार और अपर थानेदार राजीव कुमार मौके पर पहुंचे। घटनास्थल की जांच के बाद मकान मालिक और अन्य किरायेदारों से पूछताछ की। एफएसएल टीम को भी बुलाया गया। जांच और पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। पुलिस की प्रारंभिक जांच में आत्महत्या का मामला सामने आया है।

छात्रा के पिता इंदल मंडल ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस को बताया कि पिछले पांच साल से तुलसी मुजफ्फरपुर में रहकर लॉ की पढ़ाई कर रही थी। रविवार की रात उससे आखिर बार बातचीत हुई थी। वह बिल्कुल ठीक थी। इधर, पुलिस की पूछताछ में रूममेट काजल भारती ने बताया कि रविवार की रात खाना खाने के बाद तीनों एक साथ सोए थे। सुबह में तुलसी को भी कॉलेज जाने के लिए बोला, लेकिन उसने कहा कि तबीयत ठीक नहीं है। काॅलेज से लाैटी तो शव देखा।

दो दिन पूर्व अन्य छात्राओं संग लिया था फ्लैट

पुलिस के मुताबिक तुलसी ने दो दिन पहले मोतिहारी के बारा बरियारपुर की रहने वाली दो बहनों काजल व मनीषा के साथ मिलकर भिखनपुरा गली नंबर 18 स्थित आर्मी से रिटायर्ड राम इकबाल सिंह के मकान में दो रूम का फ्लैट लिया था। तुलसी के पिता इंदल मंडल बाइक मैकेनिक हैं।

बॉयफ्रेंड से विवाद में सुसाइड की आशंका

पुलिस की पूछताछ में रूममेट ने बताया कि दो दिन पूर्व कमरा शिफ्ट करने के समय उसका बॉयफ्रेंड सामान लेकर साथ में आया था। रविवार शाम भी वह फ्लैट में आया था। किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ और वह चला गया। पुलिस मामले के पीछे का कारण जानने में जुटी है।

कमरे से नहीं मिला सुसाइड नोट, मोबाइल जब्त

सदर थानेदार अस्मित कुमार ने बताया कि आधार कार्ड से मृतका की पहचान की गई है। इसके बाद बेलसंड थाने की पुलिस से संपर्क कर परिजनों को जानकारी दी गई है। कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। बरामद मोबाइल की जांच की जा रही है। परिजनों के आवेदन या बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।