अवैध तौर पर रह रहे पांच बांग्लादेशी नागरिक हिरासत में
उत्तर पश्चिम जिला पुलिस ने सोमवार को जहांगीरपुरी में अवैध रूप से रह रहे पांच बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया। इनकी बांग्लादेश वापसी की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पुलिस ने इनके पास से सात मोबाइल...

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। उत्तर पश्चिम जिला पुलिस ने जहांगीरपुरी में अवैध तौर पर रह रहे पांच बांग्लादेशी नागरिकों को सोमवार को हिरासत में लिया। इन्हें एफआरआरओ के माध्यम से बांग्लादेश भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पुलिस ने इनके कब्जे से सात मोबाइल फोन भी बरामद किए। डीसीपी भीष्म सिंह ने बताया कि फारेनर्स सेल प्रभारी इंस्पेक्टर विपिन भाटिया की टीम अवैध तौर पर रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों की तलाश कर रही थी। टीम को सूचना मिली थी कि ये नागरिक किन्नर के वेष में जहांगीरपुरी इलाके के आसपास घूमते हैं। ये देह व्यापार और भिक्षावृत्ति में लिप्त हैं। टीम ने सूचना के आधार पर जहांगीरपुरी मेट्रो स्टेशन के पास से पांच को दबोच लिया।
डीसीपी ने बताया कि ये सभी पांच नागरिक अवैध तौर पर बांग्लादेश से भारत में आए थे। ये परिजनों से सम्पर्क के लिए आईएमओ एप का प्रयोग करते थे। अपने को भारत में छिपाने के लिए महिला के तौर पर दिखने के लिए छोटी-छोटी सर्जरी भी कराई थी। इससे पहले मार्च में भी टीम ने सात बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा था जो अवैध तौर पर छिपे हुए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।