Local Youth Stabs Man Over Expensive Medicine Dispute in Pupuri महंगी दवा लिखने पर प्रैक्टिशनर को चाकू मारा, जख्मी, Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsLocal Youth Stabs Man Over Expensive Medicine Dispute in Pupuri

महंगी दवा लिखने पर प्रैक्टिशनर को चाकू मारा, जख्मी

पुपरी गांव में एक युवक ने महंगी दवा लिखने पर एक व्यक्ति को चाकू मारकर घायल कर दिया। घायल मो. तौफीक का इलाज पीएचसी पुपरी में किया गया। युवक ने पहले बाइक से गिरकर चोटिल एक व्यक्ति को दवा दी थी, जिससे...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीSat, 19 April 2025 01:21 AM
share Share
Follow Us on
महंगी दवा लिखने पर प्रैक्टिशनर को चाकू मारा, जख्मी

पुपरी। पुपरी गांव में दवा की दुकान के माध्यम से प्रैक्टिस कर रहे व्यक्ति को मंहगी दवा लिखने पर स्थानीय युवक ने चाकू मारकर जख्मी कर दिया। जख्मी बहेड़ा जाहिदपुर निवासी मो. लालबाबू के पुत्र मो. तौफीक का इलाज पीएचसी पुपरी में किया गया। मो. तौफीक ने बताया कि गांव का एक लड़का बाइक से गिरने से चोटिल हो गया था। उसने अपने पास से उपलब्ध दवाएं दी और बाहर की दवा भी लिख दिया। मंहगी दवा होने से जख्मी व्यक्ति नाराज होकर उसके पास लौटकर आए और गाली-गलौज करते हुए चाकू से वार कर जख्मी कर दिया है। घटना को लेकर पुलिस से शिकायत की गई है। उधर, पूर्व विवाद को लेकर मारपीट की घटना में जानीपुर के रामशंकर मिश्र का पुत्र सुधांशु कुमार जख्मी हो गए। जख्मी व्यक्ति का इलाज पीएचसी में किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।