ढ़ाबे के समीप खड़े ट्रक में मिला चालक का शव
Shamli News - दिल्ली सहारनपुर नेशनल हाईवे पर किसान ढाबे के समीप 35 वर्षीय ट्रक चालक सुनील का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। वह रमाला चीनी मिल से मलबा भरकर हरियाणा जा रहा था। ट्रक के अंदर उसकी मौत की सूचना पुलिस...

थाना क्षेत्र के दिल्ली सहारनपुर नेशनल हाईवे स्थित गांव भारसी मोड़ के समीप किसान ढाबे के समीप एक ट्रक चालक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला।शव मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शिनाख्त कर फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर मदद ली। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक युवक की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। जनपद बागपत के गांव किशनपुर बिराल निवासी 35 वर्षीय सुनील पुत्र राजकुमार ट्रक चलाकर अपना व अपने परिवार का पालन पोषण करता था। परिजनों के अनुसार मृतक युवक शुक्रवार सुबह सवेरे रमाला चीनी मिल से अपने ट्रक में मलबा भरकर हरियाणा के लिए जा रहा था। ट्रक पर दूसरा चालक नीरज ककड़ीपुर भी आना था। जिसके इंतजार में ट्रक चालक अपने ट्रक को रोकर क्षेत्र के दिल्ली सहारनपुर नेशनल हाईवे स्थित किसान ढाबे के समीप खड़ा कर सो गया। जब दूसरा ट्रक चालक नीरज मौके पर पहुंचा तो ट्रक के अंदर युवक मृतक अवस्था में पड़ा हुआ था। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई शव मिलने की सूचना से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। वरिष्ठ उप निरीक्षक सुभाष सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और गुत्थी सुलझाने के लिए फोरेंसिक टीम को बुलाया गया। मृतक युवक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए पुलिस ने शव पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी निरीक्षक क्षितिज कुमार सिंह का कहना है कि ट्रक चालक का शव उसी के ट्रक में पड़ा मिला था। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है। मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चल पाएगा। और अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
-------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।