सीतामढ़ी ने मधुबनी टीम को हराया
सीतामढ़ी ने अंडर 19 रंधीर वर्मा क्रिकेट प्रतियोगिता में मधुबनी को आठ विकेट से हराया। मधुबनी ने 134 रन बनाये, जिसमें सुभाष ने 65 रन बनाये। सीतामढ़ी ने 135 रन का लक्ष्य 28.1 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल...

सीतामढ़ी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय डुमरा स्थित जानकी स्टेडियम में शुक्रवार को अंडर 19 रंधीर वर्मा क्रिकेट प्रतियोगिता के पहला मैच सीतामढ़ी व मधुबनी के बीच खेला गया। इसमें सीतामढ़ी ने मधुबनी को आठ विकेट से हराया। बिहार क्रिकेट संघ व जिला क्रिकेट संघ के संयोजन में आयोजित पहले क्रिकेट मैच में सीतामढ़ी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। मधुबनी की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 36.1 ओवर में 134 ऑल आउट हो गए। सुभाष ने 65 रन, आयुष राज ने 16 रन व आयुष कश्यप ने 10 रन बनाया। सीतामढ़ी टीम के गेंदबाज वैभव मिश्रा ने 4 विकेट, आयुष व उत्सव ने 2-2 विकेट तथा राघव ने 1 विकेट लिया। जवाब में बल्लेबाजी करते हुए सीतामढ़ी की टीम 28.1 ओवर में 2 विकेट खो कर लक्ष्य की प्राप्ति की। सीतामढ़ी के तरफ से उत्कर्ष पाठक ने 60 रन, अक्षत ने 35 रन व उमर ने 21 रन बनाया। मधुबनी टीम के गेंदबाज दीपक ने 1 विकेट लिया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सीतामढ़ी टीम के वैभव मिश्रा को दिया गया। मैच के अम्पायर राजेश कुमार व शोभित कुमार सिंह, स्कोरर रोहित व नीरज थे। जिला क्रिकेट संघ के सचिव ज्ञान प्रकाश ऊर्फ रिंकू सिंह ने बताया कि 19 अप्रैल को मधुबनी बनाम शिवहर टीम के बीच मैच खेला जायेगा। मौके पर सीईओ श्याम किशोर प्रसाद, संयोजक विवेक मिश्र, पंकज कुमार सिंह सहित क्रिकेट प्रेमी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।