Shamli Sugar Mill Leads in Cane Payment with 14 10 Crores Disbursed शामली चीनी मिल ने किया 14.10 करोड़ का गन्ना भुगतान, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsShamli Sugar Mill Leads in Cane Payment with 14 10 Crores Disbursed

शामली चीनी मिल ने किया 14.10 करोड़ का गन्ना भुगतान

Shamli News - अपर दोआब त्रिवेणी ग्रुप की शामली चीनी मिल ने 2 अप्रैल तक 14.10 करोड़ रुपये का गन्ना मूल्य भुगतान किया है। यह मिल किसानों को त्वरित भुगतान में पहले स्थान पर है। पेराई सत्र 2024-25 में अब तक 260.96...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीSat, 19 April 2025 01:14 AM
share Share
Follow Us on
शामली चीनी मिल ने किया 14.10 करोड़ का गन्ना भुगतान

अपर दोआब त्रिवेणी ग्रुप की चीनी मिल ने गत दो अप्रैल तक का 14.10 करोड का भुगतान किया है। जिससे शामली चीनी मिल किसानों को किये गये त्वरित गन्ना मूल्य भुगतान में प्रथम स्थान पर बनी हुई है। शामली चीनी मिल द्वारा अपने सप्ताहिक भुगतान के क्रम में 2 अप्रैल तक का गन्ना मूल्य भुगतान किया है। मिल ने 14 करोड़ 10 लाख रूपये का भुगतान किया गया है तथा पेराई सत्र 2024-25 का अभी तक 260.96 करोड़ रूपये का भुगतान कर दिया गया है। महाप्रबन्धक (गन्ना) सतीश बालियान ने किसानों से अपील की, कि अपने गेहूँ की कटाई के बाद खाली खेतों में उन्नतशील प्रजातियों की बुवाई करें। इस समय चोटी बेधक कीट के नियन्त्रण के लिए अपने गन्ने के खेतों में कोराजन, नेटजेन, सेन्जी की 150 मिली की मात्रा को 400 लीटर पानी में घोल बनाकर प्रति एकड़ की दर से जड़ों के पास ड्रेन्चिंग करें। यह ड्रेन्चिंग करने का उपर्युक्त समय है। चोटी बेधक से ग्रसित पौधे के तनों को जड़ से काटकर नष्ट कर दे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।