कल्वर्ट के के बीचोंबीच गड्ढा हादसे को दे रही आमंत्रण
फतेहपुर,प्रतिनिधि।फतेहपुर व खजुरिया गांव को जोड़ने वाली मुख्य मार्ग पर स्थित कल्वर्ट (पुलिया) के बीचोंबीच गड्ढा बन गया है। जिस कारण अक्सर राहगीर दुर्घ

कल्वर्ट के के बीचोंबीच गड्ढा हादसे को दे रही आमंत्रण फतेहपुर,प्रतिनिधि।
फतेहपुर व खजुरिया गांव को जोड़ने वाली मुख्य मार्ग पर स्थित कल्वर्ट (पुलिया) के बीचोंबीच गड्ढा बन गया है। जिस कारण अक्सर राहगीर दुर्घटना के शिकार हो रहे है। जबकि इस मार्ग से प्रतिदिन बड़ी संख्या में राहगीर, दोपहिया वाहन तथा छोटे वाहन गुजरते हैं। दिन में तो किसी तरह लोग सावधानी बरतते हुए निकल जाते हैं। लेकिन रात्रि के समय इस जगह पर अनजान राहगीर या वाहन चालक बड़ी दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि कई बार लोग इस गड्ढे की चपेट में आकर दुर्घटनाग्रस्त होते-होते बचे हैं। विशेषकर बरसात के समय पानी भरने के कारण गड्ढा दिखाई नहीं देती जिससे जोखिम और बढ़ जाता है। ग्रामीणों का कहना है कि इस खराब कलभेट की वजह से किसी दिन बड़ी अनहोनी हो सकती है। वहीं ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि इस स्थान पर स्थित कल्वर्ट की मरम्मत कराई जाए। ताकि दुर्घटनाओं से बचाव हों सके और लोग सुरक्षित रूप से इस मार्ग का उपयोग कर सकें।
फोटो फतेहपुर 01: खजुरिया गांव जाने वाली सड़क पर बने कल्वर्ट में बना गड्ढा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।