एसडीएम की औचक जांच में कम राशन देने की पुष्टि, होगी कार्रवाई
गढ़वा में अनुमंडल पदाधिकारी ने राशन डीलर संजय प्रसाद गुप्ता की दुकान की जांच की। जांच में पाया गया कि लाभुकों को 35 किलो के बजाय केवल 33 किलो राशन दिया जा रहा था। संजय ने स्वीकार किया कि वह कम राशन...

गढ़वा, प्रतिनिधि। अनुमंडल पदाधिकारी ने मेराल प्रखंड के चरका पत्थर पूर्वी के राशन डीलर संजय प्रसाद गुप्ता के राशन दुकान का औचक जांच किया। जांच के दौरान राशन वितरण का कार्य किया जा रहा था। जब राशन ले चुके लोगों के थैले व बोरियों को तौलवाया गया तो 35 की वजह 33 किलो वजन पाया गया। लाभुकों ने बताया कि उन्हें हर बार 35 के स्थान पर 33 किलो ही राशन दिया जाता है। उसके बाद भी डर के चलते वह कहीं नहीं बोलते हैं। जब उसपर राशन डीलर संजय से पूछा गया तो उन्होंने भी स्वीकार किया कि वह एक-दो किलो राशन कम देते हैं। उनको गोदाम से ही कम वजन का बोरा मिलता है। जांच के क्रम में जब गोदाम से मिले बोरों को वहीं तौलवाया गया तो 50 किलो के बोरे का वजन लगभग 50.5 किलो (बोरा सहित) पाया गया। उसके बाद कम राशन देने के मामले में एसडीएम ने गंभीरता से लेते हुए राशन डीलर को फटकार लगाई कि गरीबों के निवाला में सेंध लगाने का मामला क्षमा की परिधि से बाहर है। यह न केवल अनैतिक है बल्कि आपराधिक मामला है। संजय ने बताया कि डीलर के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए अनुशंसा की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।