हिंदू नेता को पीट-पीटकर मार डाला, बांग्लादेश में कब खुलेगी यूनुस सरकार की नींद?
- बांग्लादेश में हिंदुओं और दूसरे अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा की घटनाएं रुक नहीं रही हैं। हाल ही में हिंदू समुदाय के एक नेता की बेरहमी से हत्या कर दी गई। अपराधी उसे घर से अगवा कर ले गए थे।

बांग्लादेश की यूनुस सरकार ने जब से बांग्लादेश की सत्ता संभाली है तब से देश में इस्लामी कट्टरता चरम पर पहुंचती दिख रही है। हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों पर हमलों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हुई है लेकिन यूनुस सरकार इस पर ध्यान देने के बजाय चीन की जी-हुजूरी में जुटी हुई है। इस बीच बांग्लादेश में एक और हिंदू नेता की बेरहमी से हत्या कर दी गई है। खबरों के मुताबिक उत्तरी बांग्लादेश के दिनाजपुर जिले में हिंदू समुदाय के एक प्रमुख नेता को कथित तौर पर उनके घर से अगवा कर पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।
द डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक हिंदू शख्स की पहचान 58 वर्षीय भाबेश चंद्र रॉय के रूप में हुई है। रॉय की पत्नी शांतना ने बताया कि शुक्रवार शाम करीब साढ़े 4 बजे एक फोन आया और अपराधियों ने यह पुष्टि की कि वह घर पर ही हैं। रिपोर्ट के मुताबिक लगभग 30 मिनट बाद चार लोग दो मोटरसाइकिल पर आए और कथित तौर पर भाबेश को घर से अगवा कर लिया। इसके बाद रॉय को नाराबारी गांव ले जाया गया, जहां लोगों ने उन्हें बुरी तरह पीटा।
हिंदू समुदाय के प्रमुख नेता थे रॉय
पत्नी के मुताबिक रॉय जब घर पहुंचे तो वह बेहोशी की हालत में थे। परिवार के लोग उन्हें दिनाजपुर के एक अस्पताल ले गए। हालांकि वहां पहुंचने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। रिपोर्ट में बताया गया है कि रॉय बांग्लादेश पूजा उडजापान परिषद के उपाध्यक्ष और इलाके में हिंदू समुदाय के एक प्रमुख नेता थे। डेली स्टार ने बिराल पुलिस स्टेशन के प्रभारी अधिकारी अब्दुस सबूर के हवाले से बताया कि इस मामले में जल्द ही मामला दर्ज किया जायेगा।
भारत ने लगाई थी बांग्लादेश को फटकार
इस बीच भारत ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल में हिंसा पर बांग्लादेशी अधिकारियों की टिप्पणियों को सिरे से नकारते हुए कहा है कि बांग्लादेश को दूसरे के मामले में दखल की बजाय अपने अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। विदेश मंत्रालय ने बांग्लादेश को फटकार लगाते हुए कहा है कि पड़ोसी देश को पहले अपने गिरेबान में झांकना चाहिए जहां जघन्य अपराधों के दोषी आजाद घूम रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।