प्रायोगिक परीक्षा मद की राशि का करें भुगतान
सीतामढ़ी के महंथ विजयानंद गिरि उच्च माध्यमिक विद्यालय की शिक्षिका मीनाक्षी कुमारी के प्रायोगिक परीक्षा मद की बकाया राशि का भुगतान करने का निर्देश डीईओ ने दिया है। शिक्षिका ने एचएम पर अभद्रता का आरोप...

सीतामढ़ी। महंथ विजयानंद गिरि उच्च माध्यमिक विद्यालय मानिक चौक में पदस्थापित प्लस टू शिक्षिका मीनाक्षी कुमारी के प्रायोगिक परीक्षा मद की बकाए रशि का भुगतान का निर्देश डीईओ ने हेडमास्टर को दिया है। साथ ही स्कूल में शैक्षणिक व अनुशासनिक माहौल समेत विद्यालय की गरिमा पर कोई आंच नहीं आने देने की कड़ी चेतावनी संबंधित शिक्षिका व एचएम को दी गई है। इसकी जानकारी देते हुए डीईओ प्रमोद कुमार साहु ने बताया कि शिक्षिका के आरोप मामले की त्वरित सुनवाई करते हुए आपसी समझौता कराकर एक मौका दिया गया है। बावजूद किसी तरह का कोई विवाद सामने आया तो कठोर कार्रवाई की जाएगी। मालूम हो कि शिक्षिका मीनाक्षी ने डीईओ को आवेदन देकर प्रायोगिक परीक्षा 2022 के पारिश्रमिक मद की बकाया राशि की भुगतान की मांग को लेकर एचएम पर अभद्रता का आरोप लगाया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।