Ramleela Enthralls Devotees at Goenka College Grounds in Sitamarhi रामचरित मानस के प्रसंगों को देख भाव विभोर हुए श्रद्धालु, Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsRamleela Enthralls Devotees at Goenka College Grounds in Sitamarhi

रामचरित मानस के प्रसंगों को देख भाव विभोर हुए श्रद्धालु

सीतामढ़ी के गोयनका कॉलेज खेल मैदान में आयोजित रामलीला में कलाकारों ने विभिन्न प्रसंगों का जीवंत मंचन किया। श्रद्धालु जय सीयाराम के जयकारों के साथ भावविभोर हो उठे। युद्ध के दौरान लक्ष्मण के मूर्छित...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीWed, 7 May 2025 01:21 AM
share Share
Follow Us on
रामचरित मानस के प्रसंगों को देख भाव विभोर हुए श्रद्धालु

सीतामढ़ी। शहर के गोयनका कॉलेज खेल मैदान में आयोजित रामलीला में कलाकारों के द्वारा हर प्रसंग का सजीव चित्रण से श्रद्धालु मुग्ध हो रहे है। धार्मिक और सांस्कृतिक माहौल से खेल मैदान का परिसर भक्तिमय हो रहा है। हर प्रसंग के साथ लोग जय सीयाराम के जयकारा लगा रहे है। अयोध्या से आए रामलीला कलाकारों ने रामचरितमानस के विभिन्न प्रसंगों का जीवंत मंचन कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। रामलीला के मंचन मंगलवार को मुख्य रूप से भगवान श्रीराम व राव के बीच युद्ध प्रारंभ, लक्ष्मण का मूर्छा होना, हनुमान जी द्वारा संजीवनी बूटी लाना, मेघनाथ वध आदि प्रसंगों का सजीव चित्रण कर श्रद्धालुओं को मोहित कर दिया।

कलाकारों ने अपने भावपूर्ण अभिनय और संवाद अदायगी से ऐसा माहौल रचा कि दर्शक भावविभोर हो उठे। युद्ध के दौरान लक्ष्मण के मुर्छित होने व राम के संवाद को सुनकर हर की आंखे नम हो गयी। इसके पश्चात हनुमान द्वारा संजीवनी लाने व लक्ष्मण को पुन: जीवित होने के प्रसंग को देखकर लोग बजरंगबली के जयकारे लगाने लगे। इस दौरान श्रीराम व हनुमान के संवाद के दृश्य ने सभी पर भावनात्मक प्रभाव छोड़ा। रामलीला के बीच-बीच में विभिन्न भजन मंडलियों द्वारा सुंदर भजन प्रस्तुत किए गए, जो दर्शकों को आध्यात्मिक अनुभूति प्रदान करते रहे। इस दौरान पर्यटन मंत्री राजू सिंह, कला संस्कृति एवं युवा मंत्री मोतिलाल प्रसाद, एमएलसी वंशीधर बृजवासी, डॉ. राजेश सुमन, डॉ. अभय प्रसाद, आयोजन समिति के पंकज कुमार बबलू, विशाल कुमार, प्रदीप कुमार, नीरज कुमार गोयनका, पारस सिंह, सोहन कुमार, सुमित कुमार अमरेन्द्र कुमार, अनिल कुमार आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।