Sitaamdi Police to Intensify Action Against Liquor Smuggling and Illegal Assets 3 तस्करों की संपत्ति जब्ती का प्रस्ताव दें थानेदार: एसपी, Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsSitaamdi Police to Intensify Action Against Liquor Smuggling and Illegal Assets

3 तस्करों की संपत्ति जब्ती का प्रस्ताव दें थानेदार: एसपी

सीतामढ़ी में एसपी अमित रंजन ने शराब और शराब तस्करी पर रोक लगाने के लिए थानेदारों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस माह में तीन शराब तस्करों को चिह्नित कर उनकी संपत्ति जब्त करने का लक्ष्य रखा गया है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीSun, 13 April 2025 02:43 AM
share Share
Follow Us on
3 तस्करों की संपत्ति जब्ती का प्रस्ताव दें थानेदार: एसपी

सीतामढ़ी। शराब और शराब तस्करी पर रोक लगाने के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम करने होगा। नेपाल सीमा पार से हो रही शराब तस्करी को रोकने में सीमावर्ती थानों की पुलिस को विशेष ध्यान देना होगा। सभी थानेदार अपने-अपने क्षेत्र के कम से कम इस माह में शराब के धंधे से अवैध संपत्ति अर्जित करने वाले तीन शराब तस्करों को चिह्नित कर उनकी संपत्ति जब्ती का प्रस्ताव दें। खासकर सीमावर्ती थानों की पुलिस के लिए इस माह का यह महत्वपूर्ण टारगेट है, इसे सभी को पूर्ण करना है। उक्त निर्देश कलेक्ट्रेट स्थित परिचर्चा भवन में शनिवार को आयोजित मासिक अपराध गोष्ठी में एसपी अमित रंजन ने थानेदारों को दी। उन्होंने कि बॉर्डर पार से हो रही सभी तरह की तस्करी पर रोक लगाने के लिए पूरी प्रतिबद्धता से कार्य करें और बॉर्डर पर से आने वाले सभी लोगों की सघन जांच करें।

एसपी ने थानावार कांडों की समीक्षा करते हुए कई निर्देश दिए। वहीं बीते माह में दिए गए लक्ष्य को थानेदारों द्वारा पूरा करने पर संतोष प्रकट किया। साथ ही लक्ष्य से पीछे रहने वाले थानेदार और संबंधित पदाधिकारियों को अंतिम अल्टीमेटम दी। एसपी ने सभी थानेदारों को लंबित वारंट के निष्पादन और गंभीर कांडों में फरार चल रहे बदमाशों के विरूद्ध अभियान चलाकर गिरफ्तारी करने का निर्देश दिया। वहीं सभी थानों में शराब कांड में जब्त की गई वाहनों का 15 दिन के अंदर डिजीटल डाटा तैयार करने का निर्देश दिया। ताकि, चोरी किए गए वाहनों के साथ जब्त वाहनों का मिलान किया जा सके की शराब तस्करी में प्रयुक्त वाहन चोरी की है या नहीं। वहीं थानों में आने वाले आगनतुकों की पंजी संधारण करने का निर्देश देते हुए कोई व्यक्ति थाने में आए तो आगनतुक पंजी में उनके आने का उद्देश्य, उनका हस्ताक्षर और उनके आने पर क्या कार्रवाई की गई, इसका स्पष्ट उल्लेख करेंगे। बैठक में एएसपी सह सदर एसडीपीओ-2 आशीष आंनद, सदर एसडीपीओ-1 रामकृष्णा, पुपरी एसडीपीओ अतनु दत्ता, बेलसंड एसडीपीओ रविशंकर प्रसाद, साइबर डीएसपी आलोक कुमार, ट्रैफिक डीएसपी दीपक कुमार समेत सभी सर्किल इंस्पेक्टर, थानेदार, अपर थानाध्यक्ष, महिला हेल्प डेस्क प्रभारी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।