Tax Collection Dispute Between Nagar Panchayat and Zila Parishad in Surasand नपं सुरसंड व जिला परिषद में कौड़ी वसूलने को लेकर फंसा पेंच, बढ़ा टकराव, Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsTax Collection Dispute Between Nagar Panchayat and Zila Parishad in Surasand

नपं सुरसंड व जिला परिषद में कौड़ी वसूलने को लेकर फंसा पेंच, बढ़ा टकराव

सुरसंड में नगर पंचायत और जिला परिषद के बीच कौड़ी (टैक्स) वसूली को लेकर विवाद उत्पन्न हुआ है। दुकानदारों में भ्रम की स्थिति है और वसूली में परेशानी आ रही है। जिला परिषद ने 2025-26 तक अस्थायी बंदोबस्ती...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीTue, 22 April 2025 02:17 AM
share Share
Follow Us on
नपं सुरसंड व जिला परिषद में कौड़ी वसूलने को लेकर फंसा पेंच, बढ़ा टकराव

सुरसंड। नगर पंचायत सुरसंड और जिला परिषद के पेंच में फंसकर सुरसंड में दुकानदारों से कौड़ी (टैक्स) वसूली प्रभावित हो रहा है। इससे एक ओर जहां वसूली में परेशानी हो रही है। वहीं दुसरी ओर दुकानदारों में भ्रम की स्थिति उत्पन्न होने से संवेदक और दुकानदारों के बीच टकराव की आशंका बढ़ गयी है। ज्ञात हो कि डाकबंगला चौक से मुख्य चौक होते हुये कमलदास बालिका उच्च विद्यालय तक सड़क के किनारे जिला परिषद की जमीन है। उस पर दुकान करने वालों से कौड़ी (टैक्स) वसूलने के लिये 2025-26 तक के लिये जिला परिषद द्वारा नपं सुरसंड के वार्ड पांच निवासी संजय कुमार पासवान के साथ अस्थायी बंदोबस्ती की गयी। एक अप्रैल से कौड़ी वसूल किया जाने लगा। संजय कुमार पासवान का आरोप है कि सिर्फ एक दिन दुकानदारों से कौड़ी वसूली की गयी। उसके बाद नपं अध्यक्ष पप्पू कुमार चौधरी ने सभी जमीन नगर पंचायत के अधीन बताते हुये संवेदक को कौड़ी वसूलने पर रोक लगा दिया। इसके बाद संवेदक संजय पासवान ने उपविकास आयुक्त सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी को इसकी शिकायत करते हुये आवेदन दिया। शिकायतकर्ता संवेदक के आवेदन पर कार्रवाई करते हुये मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी जिला परिषद सीतामढ़ी ने सीओ और थानाध्यक्ष सुरसंड को पत्र प्रेषित कर कौड़ी वसूलने के दौरान संवेदक संजय कुमार को आवश्यक सहयोग करने का निर्देश दिया है। इस बाबत पूछने पर नपं अध्यक्ष पप्पू कुमार चौधरी ने बताया कि जिला परिषद की जमीन कहां से कहां तक है। इस संबंध में को पत्र अभी तक नपं कार्यालय अथवा उनको नहीं मिला है। इस परिस्थिति में जब तक जिला परिषद द्वारा जमीन चिन्हित नहीं किया जाता है। तब तक संवेदक को कौड़ी की वसूली नहीं करने को कहा गया है। इधर इस बाबत पूछने पर ईओ देवानंद ने बताया कि नपं कार्यालय द्वारा कौड़ी वसूलने पर रोक नहीं लगाया गया है। साथ ही रोक लगाये जाने के संबंध में उन्हें कोई जानकारी नहीं मिली है। थानाध्यक्ष धनंजय कुमार पांडे ने बताया कि जिला परिषद के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी का पत्र प्राप्त हुआ है। सीओ के साथ समन्वय बनाकर कार्रवाई की जायेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।