Teachers Salary Delays in Bihar 618 Educators Await Payment Amid Government Indifference शिक्षकों को वेतन नहीं मिलना संवेदनहीनता: हरिओम, Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsTeachers Salary Delays in Bihar 618 Educators Await Payment Amid Government Indifference

शिक्षकों को वेतन नहीं मिलना संवेदनहीनता: हरिओम

सीतामढ़ी में 3200 शिक्षकों में से 618 शिक्षकों का वेतन पिछले तीन महीनों से नहीं मिला है। युवा राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश उपाध्यक्ष हरिओम शरण ने कहा कि सरकार और शिक्षा विभाग की लापरवाही के कारण...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीFri, 11 April 2025 06:21 PM
share Share
Follow Us on
शिक्षकों को वेतन नहीं मिलना संवेदनहीनता: हरिओम

सीतामढ़ी। राज्य सरकार व शिक्षा विभाग के संवेदनहीनता व शिक्षक विरोधी नीतियों की वजह से सीतामढ़ी के प्रथम सक्षमता परीक्षा पास करीब 3200 शिक्षकों में से 618 शिक्षकों का वेतन भुगतान विगत तीन माह से अधिक समय से विभागीय लापरवाही की वजह से नहीं हो पा रहा है। जहां एक ओर शिक्षक बिना वेतन भुगतान के जनवरी से अब तक आर्थिक तंगी रहने के बावजूद अपने दायित्व का शत प्रतिशत निर्वहन करने को मजबूर है। वहीं राज्य की नीतीश सरकार और शिक्षा विभाग हाथ पर हाथ धरे अपने दायित्व को पूरा करने के बदले तमासाबिन बना है। ये बातें युवा राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश उपाध्यक्ष सह गोपालगंज जिला संगठन प्रभारी हरिओम शरण नारायण ने बयान जारी कर कही है।

उन्होंने कहा कि सीतामढ़ी जिले के सक्षमता पास शिक्षकों के वेतन का भुगतान नहीं होने जैसे हालात कमो-वेस बिहार के अन्य जिलों के शिक्षकों के भी है। प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि पहले सक्षमता परीक्षा पास शिक्षकों को प्रान कार्ड जेनरेट होने के नाम पर ऑनलाइन आवेदन लेने और फिर आवेदनों को रिजेक्ट कर देने के बाद प्रान कार्ड जेनरेट होने के बाद अब एचआरएमएस ऑन बोर्डिंग होने तक वेतन भुगतान नहीं होने की बात कर शिक्षा विभाग के अधिकारी अपने जिम्मेदारी से पल्ला झाड रहे हैं, जो शिक्षक विरोधी नीति का परिचायक है। उन्होंने कहा कि एक सप्ताह के अंदर राज्य के साक्षमता पास हजारों शिक्षकों के वेतन भुगतान की लंबित प्रकिया का ठोस निदान कर भुगतान नहीं किया गया तो विवश होकर युवा राजद शिक्षक हित में आंदोलन चलाने को विवश होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।