आशा कार्यकर्ताओं को दिया गया प्रशिक्षण
सुप्पी के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में गुरुवार को बच्चों में चमकी बुखार के प्रति जागरूकता के लिए आशा कार्यकर्ताओं का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें बीसीएम नीतू कुमारी द्वारा...

सुप्पी। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सुप्पी में गुरुवार को बच्चों को होने वाले चमकी बुखार को लेकर आशा कार्यकर्ताओं को एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बीसीएम नीतू कुमारी द्वारा आशा कार्यकर्ताओं को चमकी की धमकी बुखार को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में आशा कार्यकर्ताओं को बच्चों को होने वाले चमकी बुखार के लक्षण एवं उसके उपचार के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी गयी। प्रशिक्षक ने बताया कि बच्चों को तेज बुखार से बचाने गर्मी के मौसम बच्चों को दिन में स्नान कराने, बच्चों को बुखार आने की स्थिति में पानी का पट्टी माथे पर बांधने, ओआरएह का घोल पिलाने के सम्बन्ध में आशा कार्यकर्ताओं को अपने-अपने क्षेत्रों में इस सम्बन्ध जागरूक अभियान चलाने का निर्देश दिया गया। मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक आशुतोष कुमार समेत क्षेत्र के 11 पंचायतों में प्रतिनियुक्त आशा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।