हसनपुरा में भाकपा माले ने मनाया पार्टी का 56 वां स्थापना दिवस।
हसनपुरा, एक संवाददाता।वीआईपी के जाम में फंसते ही सक्रिय हो जाती है पुलिसवीआईपी के जाम में फंसते ही सक्रिय हो जाती है पुलिस

हसनपुरा, एक संवाददाता। भाकपा माले का 56 वां स्थापना दिवस हसनपुरा प्रखंड के लहेजी एवं अरंडा गांव में मनाया गया। यह स्थापना दिवस प्रखंड सचिव उमेश प्रसाद के नेतृत्व में मनाया गया। वहीं फलपूरा पंचायत में कामरेड दयानंद कुशवाहा के नेतृत्व में मनाया गया। इस दौरान उपस्थित सभी माले कार्यकर्ताओं ने पार्टी के बैनर तले ये आह्वान करते हुए कहा कि हमारा देश एक लोकतांत्रिक देश है। जहां भाकपा माले कम्युनिस्ट पार्टी ही है जो किसी की सुनने व गरीब दलित एवं कमजोर वर्ग के पक्ष रहने वाली पार्टी है। जिसमें हर सदस्य को गोल बंद होना जरूरी है। क्योंकि अब देश में दलित, गरीब बेसहारों पर हमला किया जा रहा है। जैसे बाबा साहब अंबेडकर जयंती मनाने के कारण धनौती हाता गांव के गोविंदा राम की हत्या कर पेड़ में टांग दिया गया। जिसके पक्ष में भाकपा माले के स्थापना दिवस पर मांग करते हुए गोविंद राम के जो भी अपराधी हैं उसको जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की गई। वहीं ये भी कहा गया कि आगे प्रशासन पीड़ित परिवार को न्याय दिलवाए नहीं तो भाकपा माले आंदोलन तेज करेगा। हसनपुरा में आए दिन किसी को धमकी दिया जा रहा है। बिहार में सुशासन बाबू की सरकार है। मौके पर प्रखंड हृदयानंद यादव, मुस्लिम अंसारी, नन्हे शेख, लालाबाबू यादव, खुशयाल साह, जितेंद्र साह, साधु जी यादव मैनुद्दीन अंसारी, राजू प्रसाद सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।