पीएम आवास योजना के लिए अबतक एक लाख 35 हजार लोगों का सर्वे
ममसीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता।वृहद आश्रय गृह से भागी लड़कियों के मामले में माले ने निकाला प्रतिवाद मार्चघटना की उच्च स्तरीय न्यायिक जांच कराने व दोषियों पर कार्रवाई की उठी मांगगोपालगंज मोड़ से मार्च...

ममसीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में आवास विहीन परिवारों को आवास उपलब्ध कराने के लिए सर्वे का कार्य तेजी से किया जा रहा है। मोबाइल एप के माध्यम से सर्वेयर सभी पंचायतों में पहुंच रहे हैं, साथ ही घर-घर जाकर प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के पात्र लाभुकों का सर्वे कर उनकी जियो टैगिंग कर रहे हैं। 31 मार्च तक आवास योजना ग्रामीण के लिए सर्वे का कार्य पूरा कर लेना है। हालांकि कितने लोगों का सर्वे करना है, इसके लिए कोई संख्या निर्धारित नहीं की गई है। विभागीय जानकारी के अनुसार, जिले में अबतक 41 लाख 54 हजार 767 लोगों में करीब एक लाख 35 हजार लोगों का सर्वे प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लिए कर लिया गया है। इस क्रम में एससी श्रेणी के 9, 118, एससी में 495495 में 26, 566 जबकि सामान्य श्रेणी में 3695619 में 93370 लोगों का सर्वे किया गया है। सर्वे का कार्य पूरा होने के उपरांत इस सूची को केन्द्र के समक्ष वेरिफाई के लिए भेजा जायेगा। वहां से वेरिफिकेशन का कार्य पूरा होने के बाद अनुमोदन के लिए ग्राम सभा में रखा जायेगा। ग्राम संख्या में अनुमोदन के उपरांत राशि का जैसे-जैसे आवंटन होगा, उस हिसाब से लाभुकों को तीन चरण में कुल एक लाख 20 हजार रुपये में 40-40 हजार रुपये उपलब्ध कराए जायेंगे। बहरहाल, प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजना के तहत सर्वे कार्य में ढिलाई किए जाने पर कार्रवाई भी की जायेगी। बताया जा रहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना प्रतीक्षा सूची में छुटे हुए योग्य परिवारों का सर्वे ग्रामीण आवास सहायक कर रहे हैं। इस क्रम में जिस पंचायत में ग्रामीण आवास सहायक नहीं हैं, वहां पंचायत रोजगार सेवक व जहां पर ग्रामीण आवास सहायक व पंचायत रोजगार सेवक दोनों नहीं हैं, वहां जिला प्रशासन के निर्देश पर पंचायत सचिव सर्वे का कार्य संभाले हुए हैं। सीवान सदर प्रखंड में 216153 आवास विहीन परिवारों में अबतक 7358 परिवारों का सर्वे कर लिया गया है। इसी प्रकार से नौतन में 266322 में 4920, हुसैनगंज में 241288 में 4707, लकड़ी नबीगंज में 219034 में 5275, हसनपुरा में 197446 में 4873, सिसवन में 271810 में 6742, भगवानपुर हाट में 291259 में 7586, बसंतपुर में 138902 में 3658, मैरवा में 119742 में 3291, गोरेयाकोठी में 295296 में 8729, गुठनी में 169165 में 5298, रघुनाथपुर में 203218 में 6626, दरौली में 228624 में 7506, बड़हरिया में 424105 में 14108, आंदर में 145236 में 5094, जीरादेई में 170147 में 6300, पचरुखी में 208156 में 8113, दरौंदा में 230151 में 11478 जबकि महाराजगंज में 118713 आवास विहीन परिवारों में 7392 परिवारों का सर्वे कार्य पूरा कर लिया गया है। क्या कहते डीडीसी डीडीसी मुकेश कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लिए सर्वे का कार्य चल रहा है। 31 मार्च तक सर्वे का कार्य पूरा कर लेना है। योग्य लाभुकों को शत-प्रतिशत योजना का लाभ मिले इसके लिए सर्वे में धरातल स्तर पर सर्वे का कार्य चल रहा है। केन्द्र से स्वीकृति व ग्राम सभा में अनुमोदन के बाद आवंटित राशि योग्य लाभुकों को तीन किस्तों में दी जायेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।