Ayushman Card and Vaya Vandana Card Meeting Held in Pachrukhia for Special Campaign आयुष्मान एवं वंदन कार्ड को लेकर बैठक आयोजित, Siwan Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsAyushman Card and Vaya Vandana Card Meeting Held in Pachrukhia for Special Campaign

आयुष्मान एवं वंदन कार्ड को लेकर बैठक आयोजित

पचरुखी में बीडीओ वैभव शुक्ल की अध्यक्षता में आयुष्मान कार्ड और वय वंदना कार्ड के लिए बैठक आयोजित की गई। 26 से 28 मई तक विशेष अभियान के दौरान सभी राशनकारधारियों के लिए आयुष्मान कार्ड बनाने की जानकारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानSat, 24 May 2025 02:13 PM
share Share
Follow Us on
 आयुष्मान एवं वंदन कार्ड को लेकर बैठक आयोजित

पचरुखी, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय के सभागार में शुक्रवार को आयुष्मान कार्ड एवं वय वंदना कार्ड को लेकर बीडीओ वैभव शुक्ल की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें मौजूद संबंधित कर्मियों को 26 से 28 मई तक आयोजित विशेष अभियान को लेकर विस्तृत जानकारी दी गई। बैठक में प्रखंड स्तर के सभी कर्मचारियों के अलावा पीआरएस, कार्यपालक एवं आवास सहायक आदि मौजूद थे। बीडीओ ने बताया कि इस दौरान प्रखंड स्तर और पंचायत स्तर के अलावा वार्ड स्तर पर शिविर का आयोजन किया जाएगा। ताकि सभी राशनकारधारियों का सत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाना सुनिश्चित हो सके। इसके अलावा 70 वर्ष या उससे अधिक उम्र के लोगों का बिना राशनकार्ड ही उनका आयुष्मान कार्ड बनाया जाना है।

ताकि उन्हें प्रतिवर्ष 5 लाख रुपए तक का निःशुल्क इलाज हो सके। बैठक में सीएचसी डॉ प्रिंस अभिषेक, एमओ विनय कुमार व आईटी असिस्टेंट अनुराधा कुमारी सहित सभी अधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।