मुख्य सचिव ने की महत्वपूर्ण निर्माणाधीन योजनाओं की प्रगति की समीक्षा
सीवान में मुख्य सचिव बिहार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उत्तरी और दक्षिणी बिहार की निर्माणाधीन परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश...

सीवान। मुख्य सचिव बिहार की अध्यक्षता में उत्तरी व दक्षिणी बिहार की निर्माणाधीन परियोजनाओं की प्रगति के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से समीक्षात्मक बैठक मंगलवार को हुई। समीक्षा बैठक में मुख्य सचिव बिहार ने सभी महत्वपूर्ण निर्माणाधीन योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने सभी योजनाओं के निमित्त जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश दिया। सीवान जिले में प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं के तत्काल बाद कैबिनेट से सभी योजनाओं की स्वीकृति दे दी गई है। घोषित सभी योजनाओं के निर्माण कार्य में तेजी लाने के उद्देश्य से वांछित जमीन के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया को तेज करने का निर्देश मुख्य सचिव ने दिया। समीक्षात्मक बैठक में डीएम के साथ जिला भू-अर्जन पदाधिकारी रिजवान फिरदौस कुरैशी भी शामिल हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।