फुटपाथी दुकानदारों के लिए जगह खोजने का काम शुरू
सीवान में फुटपाथी दुकानदारों के लिए स्थाई जगह की व्यवस्था की जा रही है। हाल ही में इन दुकानदारों ने प्रशासन के सामने अपनी समस्याएं रखी थीं। नगर परिषद ने बताया कि जैसे ही जगह का चयन होगा, उन्हें स्थाई...

सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर में फुटपाथी दुकानदारों के लिए कोई स्थाई जगह नहीं होने से सड़क के किनारे दुकान लगाते हैं। इनकी समस्याओं को हिन्दुस्तान ने 29 अप्रैल को प्रमुखता से अपने विशेष कार्यक्रम बोले सीवान... के तहत प्रकाशित किया था। इस पर फुटपाथी दुकानदारों ने अपनी समस्या को बेखूबी प्रशासन के सामने लाने का प्रयास किया था। इसके बाद से नगर परिषद शहर में फुटपाथी दुकानदारों के लिए लिए स्थाई जगह की व्यवस्था में जुट गया है। इसके लिए शहर में जगह देखा जा रहा है। जगह मिलते ही इन्हें स्थाई दुकान लगाने की व्यवस्था की जाएगी। फिलहाल एक जगह ये स्थाई रूप से दुकान नहीं लगाएंगे।
इनको एक जगह से दूसरे जगह चलते रहना होगा। गौर करने वाली बात है कि अतिक्रमण के नाम पर फुटपाथ दुकानदारों के साथ कभी-कभार प्रशासन सख्ती रवैया अपनाता है। इससे वे परेशान हो जाते हैं। ऐसे में इन परेशानियों से बचने के लिए दुकानदारों ने फुटपाथी दुकानदारों के लिए वेंडिंग जोन का निर्माण करने की मांग की थी। दुकानदारों ने कहा था कि फुटकर दुकानदारों के गरीब परिवार की रोजी-रोटी सड़क किनारे दुकान लगाए जाने के बाद ही चलती है। ऐसे में इन लोगों को दुकान लगाने के लिए अलग भूमि की व्यवस्था कर वेंडर जोन बनाने का जल्द प्रयास किया जाना चाहिए। वेंडिंग जोन नहीं होने के चलते मजबूरी में उन्हें सड़क किनारे ही बैठना पड़ता है। सबसे पीड़ादायक बातें तो तब होती हैं जब उन दुकानदारों के लिए कोई व्यवस्था किए बगैर अतिक्रमण हटाने के नाम पर उन्हें भगा दिया जाता है। क्या कहते हैं अधिकारी शहर में जब तक फुटपाथी दुकानदारों के लिए जगह की व्यवस्था नहीं हो जाती है। तब तक इन्हें एक ही जगह पर स्थाई रूप से दुकान नहीं लगानी होगी। जगह की व्यवस्था में नगर परिषद लगा हुआ है। जैसे ही जगह चिह्नित होगा। इनके लिए स्थाई व्यवस्था की जाएगी। अनुभूति श्रीवास्तव, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, सीवान
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।