Congress Protests Against ED Actions in National Herald Case कांग्रेसियों पर ईडी की कारवाई से फूटा आक्रोश, Siwan Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsCongress Protests Against ED Actions in National Herald Case

कांग्रेसियों पर ईडी की कारवाई से फूटा आक्रोश

सीवान में कांग्रेस ने नेशनल हेराल्ड मामले में केंद्र सरकार की ईडी द्वारा की जा रही कार्रवाई के विरोध में प्रदर्शन किया। कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि भाजपा सरकार अपने विरोधियों को दबाने के लिए ईडी का...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानThu, 17 April 2025 01:31 PM
share Share
Follow Us on
 कांग्रेसियों पर ईडी की कारवाई से फूटा आक्रोश

सीवान, हिंदुस्तान संवाददाता। नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस के शीर्ष नेताओं पर हो रही करवाई अब तुल पकड़ती जा है। पार्टी का कहना है कि विरोधियों को परेशान और उनकी आवाज को दबाने के लिए केन्द्र की भाजपा सरकार ईडी को अपना हथियार बना रही है। बहरहाल, इसी मामले को लेकर कांग्रेसी सड़क पर उतरे। जिला कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में नेशनल हेराल्ड मामले में केन्द्र सरकार की ईडी के माध्यम से की जा रही दमनात्मक कार्रवाई के विरोध में कांग्रेसियों ने प्रतिरोध मार्च बुधवार को निकाला। साथ ही, प्रधान डाकघर के मुख्य द्वार पर जोरदार आक्रोश प्रदर्शन किया गया। मौके पर कांग्रेस के बिहार प्रदेश प्रतिनिधि डॉ. के. एहतेशाम अहमद ने कहा कि केंद्र की तानाशाही रवैया के विरोध में कांग्रेस पार्टी पूरे देश में ईडी कार्यालय के समक्ष व जिलों में केन्द्र सरकार के कार्यालयों के समक्ष प्रदर्शन कर रही है। केन्द्र की सरकार की दमनात्मक व प्रतिशोधात्मक कार्रवाई से कांग्रेस डरने वाली नहीं। कांग्रेस पार्टी ने गोरे अंग्रेजों को जब खदेड़ने में कमी नहीं की तो इस देश में जो गरीबों, वंचितों, किसानों व नौजवानों के सपनों को मसलने वाले काले अंग्रेज हैं, उन्हें भी एक दिन अपना हिसाब देने के लिए कांग्रेस मजबूर करेगी। जनता और जनहित के मुद्दे पर आवाज उठाने वाली कांग्रेस पार्टी किसी भी करवाई से डरती नहीं है। आक्रोश प्रदर्शन में कमलेश कुमार सिंह बच्चू, ध्रुव लाल प्रसाद, लाल बाबू खरवार, मेराज अहमद, सेराज आलम, शशि भूषण कुमार, विकास तिवारी, चंद्रमोहन तिवारी, सूर्यभान उपाध्याय, कृष्ण श्रीवास्तव, सैयद यमनी व दिलावर खान आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।