बारिश से गेहूं की फसल को सुखाने में जुटे किसान
हसनपुरा में किसान गेहूं की कटनी के बोझे को सुखाने में लगे हैं। हाल ही में हुई बारिश ने उनकी मेहनत पर पानी फेर दिया है। किसानों की उम्मीदें धराशायी हो गई हैं क्योंकि बारिश से गेहूं के दाने काले पड़ने...

हसनपुरा। प्रखंड क्षेत्र में दुबारा बारिश से खेतों में लगे गेहूं की कटनी किए बोझे को किसान सुखाने में लग गए हैं। बता दें कि सोमवार की शाम पांच बजे फिर दुबारा बारिश हो गई थी। जहां किसान अपने खेतों में गेहूं की पकी फसल को काट कर रखे ही थे कि तभी गुरुवार को अचानक बारिश हुई थी उससे अभी बोझे को सुखा ही रहे थे कि तभी सोमवार को फिर बारिश हो गई और फिर से गेहूं के बोझे भींग गए। वहीं दूसरी बार किसान फिर से अपने खेतों में ही गेहूं के बोझों को सुखा ही रहे हैं। वहीं किसानों के सामने विकट स्थिति पैदा हो गई है। खेत में पड़ी गेहूं की फसल से बेहतर उपज मिलने की उम्मीद धराशायी हो गई है। कृषि के जानकारों की माने तो गेहूं पक जाने के बाद अगर बारिश होती है तो गेहूं के दाने काले पड़ने लगते है। जिससे किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।